अलावलपुर में मनाया भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

भगवान वाल्मीकि मंदिर ऋषि नगर से प्रधान प्रेम गिल व समूह सदस्यों की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 09:51 PM (IST)
अलावलपुर में मनाया भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव
अलावलपुर में मनाया भगवान वाल्मीकि का प्रकटोत्सव

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : अलावलपुर में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान वाल्मीकि मंदिर ऋषि नगर से प्रधान प्रेम गिल व समूह सदस्यों की अगुवाई में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। लव कुश की सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं। शोभायात्रा मोहल्ला ऋषि नगर से प्रारंभ होकर मोहल्ला रामगढि़या, गीता भवन, मेन बाजार, मोहल्ला प्रेम नगर, मोहल्ला झंडा साहिब, मोहल्ला सरींहां, मोहल्ला नबीपुर, मोहल्ला पहाड़ियां होते हुए वापस मंदिर में संपन्न हुई।

इस दौरान स्थानीय मेन रोड सरकारी अस्पताल के बाहर सफाई मजदूर यूनियन अलावलपुर के प्रधान विनोद थापर मंगी की अगुवाई में मंच सजाया गया। मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन गरेवाल को सम्मानित किया गया। इस मौके विशेष तौर पर बाबा अमन तरना दल, बलजीत सिंह अध्यक्ष शिरोमणि रंगरेटा दल, अजय खोसला अध्यक्ष ऑल इंडिया टाइगर फोर्स, लाला कुराली अध्यक्ष भीम आजाद फोर्स, अमन आंबेडकर सेना सेक्रेटरी करतारपुर, डॉक्टर प्रेम गिल अलावलपुर, दीपिका महंत अलावलपुर, भाग सिंह गिल पंजाब अध्यक्ष, राजकुमार अटवाल जिला अध्यक्ष, गुरमुख सिंह खोसला भारतीय डेमोक्रेटिक समाज पार्टी, रमन भूंगा चेयरमैन सफाई मजदूर यूनियन होशियारपुर, जोगिदर पाल मल्होत्रा अलावलपुर,दीपक पार्षद, इंदरजीत भंवरा ठेकेदार अलावलपुर, हरपाल सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज अलावलपुर, पार्षद रजिदर गिल, कमलजीत, दीपक गिल, तुषार थापर, विक्की सहोता, कुलवंत सिंह मुरादपुर, राजेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह ढिल्लों सीनियर अकाली लीडर, परमजीत पम्मा, पवन खोसला, चमनलाल, विक्की खोसला, नवीन खुराना, हरजिदर सिंह, ओमप्रकाश, सोनू सिद्धू ,तीर्थ मान ,बिशन दास मल्होत्रा, विनय मल्होत्रा, रवि,विजय खोसला, सुखजीत सिंह परिहार, पार्षद मदन लाल, जंग बहादुर वर्मा, पार्षद राम रतन, नरेंद्र शर्मा भारतीय जनता पार्टी, दीपक गिल, मुकद्दर लाल पंजाब महाशा जागृति मंच अध्यक्ष विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके यूनियन की तरफ से सभी उपस्थित मेहमानों को हार डाल कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी