Bhagat Singh Birth Anniversary: जालंधर के सुरजीत हाकी स्टेडियम में खेला जाएगा प्रदर्शनी मैच, तैयारियां मुकम्मल

मैच की जानकारी सुरजीत हाकी सोसायटी के प्रधान व डीसी जसप्रीत सिंह और जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी मैच पंजाब एंड सिंध बैंक व सुरजीत हाकी अकादमी के बीच शाम 545 बजे खेला जाएगा।

By Kamal KishoreEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2022 02:25 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2022 02:25 PM (IST)
Bhagat Singh Birth Anniversary: जालंधर के सुरजीत हाकी स्टेडियम में खेला जाएगा प्रदर्शनी मैच, तैयारियां मुकम्मल
जालंधर का सुरजीत हाकी स्टेडियम। (सांकेतिक चित्र)

जागरण संवाददाता, जालंधर। Bhagat Singh Birth Anniversary: देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह की 115वीं जयंती के उपलक्ष्य में खेल विभाग व सुरजीत हाकी सोसायटी की तरफ से प्रदर्शनी मैच 28 सितंबर को करवाया जा रहा है। यह मैच सुरजीत हाकी स्टेडियम, बलर्टन पार्क में खेला जाएगा। विभाग की तरफ से इसके लिए तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक व सुरजीत हाकी अकादमी के बीच होगा मैच

मैच की जानकारी सुरजीत हाकी सोसायटी के प्रधान व डीसी जसप्रीत सिंह और जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी मैच पंजाब एंड सिंध बैंक व सुरजीत हाकी अकादमी के बीच शाम 5:45 बजे खेला जाएगा। इस दौरान 'खेडां वतन पंजाब दियां' में जिले में सुरजीत हाकी अकादमी अंडर-14 वर्ग में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों टीमें 4 बजे तक मैदान में पहुंच जाएगी।

खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा व भावना का दिया परिचय

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर रही है। इस दौरान खिलाड़ियों को खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। सरकार की तरफ से मैदान तैयार किए जा रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को कोई मुश्किल न हो। वहीं पंजाब सरकार की तरफ से करवाई गई ब्लाक व जिला स्तरीय खेलों में हर वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा व भावना का परिचय दिया था।

बेहतर प्रदर्शन कर पदकों पर मुहर लगाएंगे खिलाड़ी

उन्होंने बताया कि अक्टूबर में 'खेडां वतन पंजाब दियां' राज्य स्तरीय खेलें शुरु होने जा रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इसमें खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पदकों पर मुहर लगाएंगे। साथ ही इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Bhagat Singh Birth Anniversary : खटकड़ कलां में सीएम मान ने बलिदानी भगत सिंह को किया नमन, स्टेट स्पोर्ट्स अवार्ड्स फिर देने की घोषणा

chat bot
आपका साथी