मजदूरों के ATM कार्ड बदलकर 1.40 लाख उड़ाने वालों से 62 हजार बरामद Jalandhar News

आरोपितों ने बताया कि 1.15 लाख में से घर में 62 हजार रुपये रखे हैं और 15 हजार रुपये का उन्होंने बेड ले लिया। बाकी पैसा नशे में खर्च कर दिया।

By Edited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 05:12 PM (IST)
मजदूरों के ATM कार्ड बदलकर 1.40 लाख उड़ाने वालों से 62 हजार बरामद Jalandhar News
मजदूरों के ATM कार्ड बदलकर 1.40 लाख उड़ाने वालों से 62 हजार बरामद Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। दो मजदूरों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके बैंक खातों से 1.15 लाख और 25 हजार रुपये का फ्रॉड करने वाले आरोपितों से पुलिस ने 62 हजार रुपये और बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 15 हजार रुपये का बेड खरीदा है और बाकी पैसा नशे में खर्च दिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ चोरी और एटीएम फ्रॉड के पांच से अधिक मामले दर्ज हैं। वह थाना रामामंडी पुलिस द्वारा एटीएम फ्रॉड के केस में गिरफ्तार होकर फिलहाल जमानत पर आए थे।

पुलिस चौकी फोकल प्वाइंट के इंचार्ज एसआइ संजीव कुमार ने बताया गांव रंधावा मसंदा के मजदूर के खाते से 25 हजार और गदईपुर निवासी मजदूर के खाते से 1.15 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ था। पीड़ितों की शिकायत पर एएसआइ राज पाल ने मामले की जांच करते हुए उपकार निवासी पंकज प्रसाद और संतोषी नगर निवासी राज कुमार उर्फ काका को शनिवार रात को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उनसे विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम कार्ड और 25 हजार रुपये बरामद हुए थे। सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने 1.15 लाख का फ्रॉड कबूल और बताया कि घर में 62 हजार रुपये रखे हैं और 15 हजार रुपये का उन्होंने बेड ले लिया। बाकी पैसा नशे में खर्च कर दिया। पुलिस ने घर मे रखे पैसे बरामद कर लिए हैं और बेड भी कब्जे में ले लिया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी