गीत-गजल में एचएमवी और रंगोली में एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आ‌र्ट्स में शुरू चार दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन मिमिक्री व रंगोली की धूम रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:32 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:32 PM (IST)
गीत-गजल में एचएमवी और रंगोली में एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट
गीत-गजल में एचएमवी और रंगोली में एपीजे कॉलेज फ‌र्स्ट

जागरण संवाददाता, जालंधर : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आ‌र्ट्स में शुरू चार दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन मिमिक्री व रंगोली की धूम रही। मिमिक्री में विद्यार्थियों ने अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, नाना पाटेकर, सुनील शैट्टी, सन्नी देओल, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन व अन्य की आवाज निकालकर आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया। मिमिक्री में विद्यार्थियों द्वारा पेश बीट बा¨क्सग आकर्षण का केन्द्र रहा। हर विद्यार्थी ने बीट बा¨क्सग के माध्यम से मुंह से वेस्टर्न की धुनें निकाली। रंगोली में विद्यार्थियों को गृह प्रवेश का थीम दिया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों के माध्यम से गृह प्रवेश व फेस्टिवल की रंगोली बनाई। इसी के साथ फॉक सांग की प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति की झलक पेश की। स्किट में विद्यार्थियों ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। ¨प्रसिपल डॉ. सुचरिता शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रस्तुति काबिल-ए-तारीफ है। हर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा की झलक पेश की

-----------

परिणाम इस प्रकार है

फॉक सांग- बीबीके डीएवी कालेज फार वूमेन अमृतसर ने पहला, एचएमवी जालंधर व लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने दूसरा, गुरु नानक कालेज फगवाड़ा व एपीजे कालेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गीत-गजल- एचएमवी जालंधर ने पहला, एपीजे कालेज ने दूसरा, खालसा कालेज अमृतसर व डीएवी कालेज जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

क्लास्किल इंस्ट्रूमेंट- एपीजे कॉलेज ने पहला, बीबीके-डीएवी कालेज फॉर वूमेन अमृतसर ने दूसरा, लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

कॉस्टयूम परेड- बीबीके-डीएवी कालेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, प्रेम चंद मारकंडा एसडी कालेज फॉर वूमेन जालंधर व सिख नेशनल कालेज बंगा ने दूसरा, एनजेएसए गर्वमेंट कालेज कपूरथला ने तीसरा स्थान पाया।

स्किट- बीबीके-डीएवी कालेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, एपीजे कॉलेज ने दूसरा, जीएनडीयू कालेज जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

मिमिक्री- रामगढि़या कालेज ऑफ एजुकेशन फगवाड़ा ने पहला, खालसा कालेज अमृतसर व लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर ने दूसरा, एचएमवी जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

रंगोली- एपीजे कॉलेज ने पहला, बीबीके-डीएवी कालेज फॉर वूमेन अमृतसर ने दूसरा, सिख नेशनल कॉलेज, बंगा व लायलपुर खालसा कालेज, जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

फुलकारी- बीबीके-डीएवी कालेज फॉर वूमेन अमृतसर ने पहला, केएमवी जालंधर ने दूसरा, एचएमवी व एपीजे कालेज ने तीसरा स्थान पाया।

कविता उच्चारण- बीबीके-डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, अमृतसर व एपीजे कालेज ने पहला, केएमवी जालंधर व खालसा कालेज अमृतसर ने दूसरा, डीएवी कालेज जालंधर व लायलपुर खालसा कालेज जालंधर ने तीसरा स्थान पाया।

chat bot
आपका साथी