इंडिया राइजिग किड्स का ब्रांड अंबेसेडर बना जालंधर का अमितोजदीप

जालंधर के एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के तीसरी कक्षा के छात्र अमितोजदीप सिंह बसरा को इंडिया राइजिग किड्स का ब्रांड अंबेसेडर चुना गया है। इससे पहले बठिडा के सेंट जोसेफ स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा हेजल ने लड़कियों में बाजी मार कर ये खिताब अपने नाम किया था। इंडिया राइजिग किड्स देशभर के बच्चों को ऑनलाइन रजिस्टर करते हैं और उनमें से प्रतिभाशील बच्चों को चुनकर फैशन शो करवाया जाता है जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों को शॉर्ट फिल्मों तथा फैशन जगत में नाम कमाने का मौका मिलता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 08:23 PM (IST)
इंडिया राइजिग किड्स का ब्रांड अंबेसेडर बना जालंधर का अमितोजदीप
इंडिया राइजिग किड्स का ब्रांड अंबेसेडर बना जालंधर का अमितोजदीप

जालंधर : जालंधर के एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर के तीसरी कक्षा के छात्र अमितोजदीप सिंह बसरा को इंडिया राइजिग किड्स का ब्रांड अंबेसेडर चुना गया है। इससे पहले बठिडा के सेंट जोसेफ स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा हेजल ने लड़कियों में बाजी मारकर ये खिताब अपने नाम किया था। इंडिया राइजिग किड्स देशभर के बच्चों को ऑनलाइन रजिस्टर करते हैं और उनमें से प्रतिभाशील बच्चों को चुनकर फैशन शो करवाया जाता है जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों को शॉर्ट फिल्मों तथा फैशन जगत में नाम कमाने का मौका मिलता है। अमितोजदीप ने इससे पहले चंडीगढ़ में हुए पंजाब फैशन वीक में शान-ए पंजाब का विनर टैग जीता था। 2018 में मिस्टर जालंधर चुने गए अमितोज ने कई मॉडलिग के प्रोजेक्ट्स में अपनी क्यूनेस और स्मार्टनेस से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। बॉलीवुड स्टार और सिगर दिलजीत का फैन एक्सपर्ट प्रिसी सेठ से डांस और मॉडलिग की क्लासेज ले रहा है। अमितोजदीप सिंह की मां मनदीप बसरा ने बताया कि रविवार को इसकी सूचना मिली है। नेशनल लेवल के इस मुकाम पर बेटे को देखकर वह गौरवांवित महसूस कर रही हैं। ये मुकाम बेटे ने अपनी प्रतिभा से हासिल किया है। वहीं बठिडा में अभी तक हेजल ही नेशनल लेवल तक इस मुकाम में पहुंच पाई है। इंडिया राइजिग किड्स के फैशन शो के सीजन-2 में हेजल टॉप मॉडल का खिताब भी जीत चुकी है।

chat bot
आपका साथी