दोबारा खुला अमनप्रीत अस्पताल, कम रेटों पर मिलेगा मरीजों को इलाज : डॉ. अमनप्रीत

नकोदर फाटक के नजदीक स्थानीय अमनप्रीत अस्पताल व स्कैनिग सेंटर के मालिकों व प्रबंधकों द्वारा दोबारा शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 07:09 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:09 AM (IST)
दोबारा खुला अमनप्रीत अस्पताल, कम रेटों पर मिलेगा मरीजों को इलाज : डॉ. अमनप्रीत
दोबारा खुला अमनप्रीत अस्पताल, कम रेटों पर मिलेगा मरीजों को इलाज : डॉ. अमनप्रीत

संवाद सहयोगी, लोहियां खास : नकोदर फाटक के नजदीक स्थानीय अमनप्रीत अस्पताल व स्कैनिग सेंटर, जिसने कुछ समय पहले ही काम करना बंद कर दिया था, के मालिकों व प्रबंधकों द्वारा दोबारा शुरू कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते डा. अमनप्रीत सिंह ने बताया कि स्थानीय इलाके के लोगों की मांग थी कि अस्पताल दोबारा से काम करना शुरू करे। इसके तहत दो अगस्त को को एक मरीज निर्मला रानी पत्नी संतोख सिंह निवासी फिरोजपुर का सफल आप्रेशन करके आगाज किया गया।

उन्होंने बताया कि यह मरीज गर्भवती होने के साथ उसके प्लेटलेट्स भी कम थे तथा इसकी हर्निया की शिकायत भी थी जिसके बाद सहयोगी डाक्टरों की सलाह से उसके दोनों आप्रेशन एक साथ किये गए।

जिक्रयोग्य है कि डा. अमनप्रीत सिंह ने एक प्राईवेट अस्पताल में नौकरी के साथ-साथ अपना अस्पताल भी खोला है। डा. अमनप्रीत हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। इस मौके डा. अमनप्रीत ने कहा कि उनसे कुछ गलतियां हुईं थीं जिनको दोहराया नहीं जाएगा और मरीजों को बिल्कुल कम रेटों पर इलाज मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल 24 घंटे खुला है और इसमें कोई कोताही नहीं की जाएगी। इस मौके सुरजन सिंह एमडी व सुखविदर सिंह ओटी असिस्टेंट भी मौजूद थे।

:::::::

तेरह लड़कियां घरवालों को सौंपी, बाकियों की एसआइआर रिपोर्ट का इंतजार

संवाद सहयोगी, जालंधर : लेदर कांप्लेक्स स्थित दो फैक्ट्रियों से मिले 47 बच्चों के मामले में सोशल सिक्योरिटी विभाग की तरफ से सोशल इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट (एसआइआर) आने के बाद 13 लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है।

बाल भलाई कमेटी के सदस्य अमरजीत सिंह आनंद ने बताया कि एसआइआर रिपोर्ट के बाद कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद बच्चियां उनके घरवालों को दी गई हैं। बाकियों की एसआइआर रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

बीते दिनों पुलिस ने बाल मजदूरी के आरोप में जेके रबड़ इंडस्ट्रीज व जेके पॉलिमर इंडस्ट्री के मालिकों इंद्रप्रीत सिंह व हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्रियों में से 47 बाल मजदूर मिले थे। पुलिस ने उनके साथ बच्चे सप्लाई करने वाले ठेकेदारों कमल, अनुज कुमार, राजकुमार और मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी