मूलभूत सुविधाओं से वंचित अकाल एवेन्यू निवासी बोले- पानी और रोड नहीं तो वोट भी नहीं

अकाल अवेन्यू के लोगों ने कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर ही बैनर लगाकर नेताओं से वोट मांग कर शर्मिंदा न करने की अपील की है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 08:45 AM (IST)
मूलभूत सुविधाओं से वंचित अकाल एवेन्यू निवासी बोले- पानी और रोड नहीं तो वोट भी नहीं
मूलभूत सुविधाओं से वंचित अकाल एवेन्यू निवासी बोले- पानी और रोड नहीं तो वोट भी नहीं

जागरण संवाददाता, जालंधर। अकाल एवेन्यू, मोहल्ला कटेहरां बस्ती बावा खेल कपूरथला रोड में पिछले 25 सालों से विकास नहीं हुआ है। टूटी सड़कें, सीवरेज जाम व पेयजल की किल्लत इलाके की पहचान बन चुकी है। इसके चलते यहां के लोगों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसके लिए कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर ही बैनर लगाकर नेताओं से वोट मांग कर शर्मिंदा न करने की अपील की है। रेजिडेंटल वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले सभी सदस्यों ने इसे समर्थन दिया है।

क्षेत्रनिवासी भगवान सिंह, राज कुमार वर्मा व अंकित ने कहा कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। टूटी सड़कों के कारण जहां इलाके में दुर्घटनाएं हो रही है, वहीं सीवरेज जाम के कारण बिना बरसात के ही जलभराव रहता है। पेजयल की किल्लत का भी रोजाना सामना करना पड़ता है। कई बार तो आसपास के इलाकों से जाकर पानी भर कर लाना पड़ता है। नगर निगम से लेकर तमाम नेताओं से मांग करके थक चुके लोगों ने उक्त फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पूरा इलाका पूर्ण रूप से चुनावों का बहिष्कार करेगा।

इस मौके पर शिव कुमार वर्मा, मोहित, संदीप कौर, करणबीर सैनी, मनबीर सिंह, मनजीत सिंह, राज कुमार वर्मा, विजय वर्मा, राकेश कुमार, गुरनाम सिंह, संजीत सिंह व मोहनजीत सिंह आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी