प्रशासन की चिता : सेवा केंद्रों में पड़े 8640 दस्तावेज, नहीं लेने पर लगेगा जुर्माना

सेवा केंद्रों में पड़े दस्तावेज न लेने पर अब प्रशासान जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:11 PM (IST)
प्रशासन की चिता : सेवा केंद्रों में पड़े 8640 दस्तावेज, नहीं लेने पर लगेगा जुर्माना
प्रशासन की चिता : सेवा केंद्रों में पड़े 8640 दस्तावेज, नहीं लेने पर लगेगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, जालंधर

अगर आपके दस्तावेज सेवा केंद्रों में पड़े हुए तीन माह बीतने जा रहे हैं तो तुरंत इसे ले लें। कारण, जिला प्रशासन ऐसे केसों में जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, अगस्त 2020 से लेकर सेवा केंद्रों में 8640 दस्तावेज तैयार पड़े हुए हैं, जिसे लोग लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में पेंडेंसी को बढ़ते देख जिला प्रशासन की चिता बढ़ गई है।

इसके चलते डीसी घनश्याम थोरी ने लोगों को अपने दस्तावेज जल्द से जल्द लेकर जाने और ऐसा न करने की सूरत में जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेवा केंद्रों में लोगों को काम करवाने से लेकर डिलीवरी लेने तक में व्यापक स्तर पर सुविधाएं देने को प्रेरित किया। जिले के 33 सेवा केंद्रों में 2721 सत्यापित एफिडेविट, जन्म व मौत रजिस्ट्रेशन सेवाओं संबंधी 5826 दस्तावेज, कृषि विभाग संबंधी सेवाओं के लिए 37 दस्तावेज व काउंटर हस्ताक्षर से संबंधित 56 दस्तावेज अभी पड़े हुए हैं। लागू होगा ओटीपी सिस्टम

डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने व बिचौलियों की लूट-खसूट को खत्म करने के लिए जल्द ही ओटीपी नंबर सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके तहत दस्तावेज की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले आवेदक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने और इसी के आधार पर दस्तावेज देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इससे लोगों को काम करवाने व डिलीवरी लेने में सुविधा भी होगी। इसके अलावा आवेदकों से खर्च लेकर को डाक के माध्यम से डिलीवरी देने को लेकर भी योजना लागू की जा रही है।

chat bot
आपका साथी