देवों की परीक्षा से गुजर हनुमान जी ने किया समुंदर पार

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री हनुमान जी जब लंका जाने के लिए समुंदर पार करने के लिए आकाश में उड़ रहे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 07:04 PM (IST)
देवों की परीक्षा से गुजर हनुमान जी ने किया समुंदर पार
देवों की परीक्षा से गुजर हनुमान जी ने किया समुंदर पार

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री हनुमान जी जब लंका जाने के लिए समुंदर पार करने के लिए आकाश में उड़ रहे थे तो देवताओं ने उनके बल और बुद्धि की परीक्षा लेने के राक्षसी सुरसा को भेजा। सुरसा ने श्री हनुमान का रास्ता रोका और उन्हें खाने की इच्छा जाहिर की। यह व्याख्यान मंगलवार को श्री देवी तलाब मंदिर में सनातन धर्म प्रचार मंडल की ओर से आयोजित सुंदरकांड पाठ के दौरान के दौरान मदन लाल गुप्ता ने किया।

उन्होंने बताया कि सुरसा जिनता मुंह खोलती थी हनुमान अपना आकार उससे दोगुणा कर लेते थे। अंत में श्री हनुमान जी ने सुरसा का मुंह बंद होने से पहले अपना लघु आकार बनाकर उसके मुंह से होकर बाहर आ गए। तब सुरसा ने श्री हनुमान जी के बल और बुद्धि की दाद दी और उन्हें लंका जाने का रास्ता दिया। इसके बाद भजन किए गए और श्री हनुमान जी और माता जी की पंचदीप महाआरती कर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सुधीर सैनी, सुरेंद्र गुप्ता, रवि कुमार, राकेश महाजन, सुरेंद्र अग्रवाल, मनीष शर्मा, जसपाल, रमेश मेहंदीरत्ता, तिलकराज, संजीव शर्मा, लता रानी, पुष्पा, शशि बाला, उर्वशी, कौशल्या तथा मोहनी के अलावा अन्य राम भगत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी