कमर्चारियों की हड़ताल के चलते तहसीलों में नहीं हो सकीं रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता, जालंधर : 30-40 प्रतिशत स्टाफ की कमी के मामले को लेकर तहसील कर्मियों की हड़ताल के कार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 01:01 AM (IST)
कमर्चारियों की हड़ताल के चलते तहसीलों में नहीं हो सकीं रजिस्ट्रियां
कमर्चारियों की हड़ताल के चलते तहसीलों में नहीं हो सकीं रजिस्ट्रियां

जागरण संवाददाता, जालंधर : 30-40 प्रतिशत स्टाफ की कमी के मामले को लेकर तहसील कर्मियों की हड़ताल के कारण सोमवार को तहसीलों में रजिस्ट्रियां नहीं हो सकीं। हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। इधर हड़ताल से अनजान तमाम लोग दोपहर बाद तक तहसीलों में काम शुरू होने का इंतजार करते रहे। बाद में उन्हें निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा।

दूसरी ओर हड़ताली तहसीलकर्मी तहसीलदार-1 ऑफिस के सामने बैठे धूप सेंकते देखे गए या फिर अपने निजी काम निपटाते रहे। द पंजाब स्टेट डिस्ट्रक्ट (डीसी) ऑफिसेस इंप्लाईज एसोसिएशन के बैनर तले तहसील स्टाफ ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह से ही हड़ताल कर दी। वे तहसीलदार-1 ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदशर्नकारियों का कहना था कि तहसीलों में स्टाफ की लगातार हो रही कमी के चलते कर्मचारियों पर काम का बोझ ज्यादा हो गया है। हर ब्रांच में दो से तीन पद खाली पड़े है। एसोसिएशन की बार-बार मांग के बावजूद सरकार सुन रही है, ऐसे में मजबूरन उन्हें हड़ताल करनी पड़ी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार का कहना है कि सुपरिंटेंडेंट ग्रेड में प्रमोशन के लिए होने वाली डीपी (बैठक) भी काफी समय से लंबित है। इसी बैठक में कर्मचारियों के प्रमोशन व अन्य मामलों को निपटाया जाता है। डीपी न होने से कर्मचारियों के प्रमोशन का मामला भी काफी लंबे समय से लटका पड़ा है।

chat bot
आपका साथी