भगवंत बने 'भगवान' सऊदी अरब से छुड़वाए 20 नौजवान

जागरण संवाददाता, जालंधर : सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने 'भगवान' बनकर सऊदी अरब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 01:01 AM (IST)
भगवंत बने 'भगवान' सऊदी अरब से छुड़वाए 20 नौजवान
भगवंत बने 'भगवान' सऊदी अरब से छुड़वाए 20 नौजवान

जागरण संवाददाता, जालंधर : सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान ने 'भगवान' बनकर सऊदी अरब में फंसे 20 युवाओं की वतन वापसी करवाई। छुड़वाए गए 20 युवाओं में 15 पंजाब के हैं। एक हरियाणा का, दो उत्तर प्रदेश और दो राजस्थान से हैं। सऊदी अरब से पांच दिन पहले लौटे इन युवाओं को बुधवार को मान ने मीडिया से मुखातिब करवाते हुए बताया कि वह जल्द ही उन्हें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास ले जाकर उनकी तरफ से 'हर घर को नौकरी' देने के किए वायदे तहत इनके लिए नौकरी मांगेंगे।

भगवंत मान ने कहा कि 17 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में भी वह इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने इन नौजवानों को सऊदी अरब से सही सलामत वापस स्वदेश लाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की भूमिका की भी सराहना की। भगवंत मान ने एक सवाल के जबाव में कहा कि सऊदी अरब में फंसे इन पंजाबी नौजवानों के मामले के बारे में उन्होंने अपने पार्टी विधायकों को अवगत करवा दिया था ताकि वे इस मामले को विधानसभा सेशन में उठा सकें।

कांग्रेस व अकाली दल पर साधा निशाना

इस मौके पर कांग्रेस व अकाली भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए भगवंत मान ने आरोप लगाया कि जब कैप्टन के पास रेत खनन मामले में 10 अकाली विधायकों के खिलाफ सबूत हैं तो वह उन्हें क्यों पेश नहीं कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि अकाली व कांग्रेसी आपस में मिले हुए हैं। किसानों हितों की बात करने वाली कांग्रेस सरकार के आने के बाद 80 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। किसानों की कर्जा माफी भी केवल कुछ ही आंखों से आंसू पोंछ सकी है।

-------------------

ट्रेवल एजेंटों धोखे से पहुंचाया सऊदी अरब

चब्बेवाल के चरणजीत सिंह सहित अन्य ने बताया कि वह बीते तीन महीने से सऊदी अरब में फंसे हुए थे। ट्रेवल एजेंटों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये लेकर उन्हें आगे मुंबई के एक अल-अमर एजेंट के पास बेच दिया था। फिर वह ही उन्हें सऊदी अरब ले गया था। जहां पर अल-वतनियां कपनियां की तरफ से उन्हें यह भरोसा दिया गया था कि हर लड़के को 1700 रियाल (सऊदी अरब करंसी) दी जाएगी, जो कि भारती करंसी के मुताबिक 30 हजार के करीब बनती है। लेकिन वहां पर उन्हें 1100 रियाल ही दिए जाने के ऊपर हस्ताक्षर करवाए गए। यह कंपनियां पोल्ट्री फार्म का काम करती हैं। चरणजीत सिंह ने बताया कि वह 50 के करीब लड़के थे और सारे ही ड्राइवर थे। कंपनी ने कहा कि उनके पास ट्रक केवल 10 ही हैं। बाकियों को काम के बिना ही बैठना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 20 से 25 लड़कों को एक ही कमरे में ठूंसा जाता था। रोटी की जगह सिर्फ तीन महीने चावल ही खाने को दिए गए। कंपनी ने न तो उनसे कोई काम ही करवाया और न ही पैसे ही दिए। उल्टा कंपनी प्रतिनिधि उन्हें धमकाती थी कि वापस अपने देश जाना है तो इसके लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। युवाओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने वहां पर भारतीय दूतावास से भी राबता कायम किया था लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की। इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो डाल कर भगवंत मान तक पहुंच बनाई थी। मान के प्रयासों के चलते ही उनकी वतन वापसी संभव हो पाई है। चरणजीत ने बताया कि होशियारपुर के सांसद व पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रधान विजय सांपला से भी संपर्क कर मदद का प्रयास किया गया था। युवाओं ने कहा यदि उन्हें यहीं पर रोजगार मिल जाए तो वे कर्जा उठाकर विदेश कभी न जाएं।

------------------

20 युवाओं के शव घरवालों के हवाले किए : मान

भगवंत मान ने दावा किया कि वह अब तक सऊदी अरब में मरे 20 के करीब नौजवानो के शवों को उनके घरवालों के हवाले करवा चुके हैं। एक पंजाबी की मौत 6 महीने पहले व दूसरे की 11 महीने पहले हो चुकी है। इनके शवों को लाने की वह पैरवी कर रहे हैं। चब्बेवाल के चरणजीत ने बताया कि उनके नजदीकी नवनीतपुरा गांव का राकेश कुमार दो साल पहले सऊदी अरब में गाड़ी में आग लगने के कारण मर गया था। उसकी लाश अभी तक भी वहीं पड़ी हुई है। उसके माता-पिता इतने गरीब हैं कि उनके पास दिल्ली जाने तक का किराया नहीं हैं। वे पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल तक भी संपर्क कर चुके हैं लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी