वाणी में मधुरता का होना जरूरी : शास्त्री

जागरण संवाददाता, जालंधर श्री राधा कृष्ण मंदिर, गुप्ता कालोनी में जारी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दि

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 10:31 PM (IST)
वाणी में मधुरता का होना जरूरी : शास्त्री

जागरण संवाददाता, जालंधर

श्री राधा कृष्ण मंदिर, गुप्ता कालोनी में जारी श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन पंडित मदन मोहन शास्त्री ने कहा कि इंसान की वाणी में मधुरता का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो इंसान गलत शब्दों से किसी का मन दुखी करता है, उसे कभी भी सुख की प्राप्ति नहीं होती। प्रभु श्री राम के जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने अपने पिता का वचन पूरा करने के लिए 14 वर्षो का वनवास स्वीकार कर लिया था, जो हर पुत्र के लिए प्रेरणा है। इसके उपरांत उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर बूटी राम भल्ला, दिनेश शर्मा, दविंदर धीर, शशि गुप्ता, मो¨हदर मोहन बेरी, प्रवीण चोपड़ा, विनोद डोगरा, जगदीश शर्मा, शाम लाल शर्मा, पंडित बसंत शास्त्री, अवतार सिंह, रतन लाल भगत, सुदर्शन क्वात्रा, शीला धीर, आसा गुप्ता, निर्मल खन्ना, मंजू चोपड़ा, नीलम बेरी, प्रवीण शर्मा, किरण वैद, उर्मिल कोहली, कमलेश गुप्ता, किरण वैद, कल्पना, सुमन, मधू शर्मा, दर्शना शर्मा, संतोष, योगिता, रंजना शर्मा, कंचन डोगरा, प्रीति व सुदेश रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी