बाबा बालक नाथ यात्रा को तीन बसें रवाना

जेएनएन, जालंधर : शुक्रवार को बलदेव नगर से बाबा बालक नाथ व पीर निगाहे वाले के दर्शन के लिए तीन बसों क

By Edited By: Publish:Fri, 24 Apr 2015 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2015 10:50 PM (IST)
बाबा बालक नाथ यात्रा को तीन बसें रवाना

जेएनएन, जालंधर : शुक्रवार को बलदेव नगर से बाबा बालक नाथ व पीर निगाहे वाले के दर्शन के लिए तीन बसों का काफिला रवाना हुआ। शुक्रवार सुबह से ही बलदेव नगर के बाबा बालक नाथ मंदिर में भारी संख्या में संगत जमा हुई। इस मौके पर संगत ने भजन कीर्तन किया तथा बाबा के जयकारे लगाए। मंदिर में जमा हुए श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर बैंडबाजे के साथ यात्रा के लिए रवाना हुए। बाबा सिद्ध बेरी वाले की देखरख में तीन बसों को बाबा बालक नाथ व पीर निगाहे वाले के दर्शन के लिए रवाना किया गया। यात्रा का शुभारम्भ पार्षद बाल किशन बाली ने किया। इस मौके पर बाबा अवतार सिंह व बिंट्टू ने बाल किशन बाली, आर्य वीर, प्रदीप काली व अन्य गणमान्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया। मौके पर पार्षद बाल किशन बाली ने कहा कि मोहल्ले के गणमान्यों द्वारा हर वर्ष ऐसी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जोकि एक सराहनीय है। उन्होंने यात्रा का शुभारम्भ बाबा जी के जयकारे के साथ किया और मोहल्ले की एकता व अखंडता के लिए कामना की।

chat bot
आपका साथी