फिर नुकसान, पेट्रोलियम डीलर्स की 21 को मुंबई में बैठक

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक बार फिर से 15 अप्रैल को तेल कंपनियों की घोषणा से पेट्रोलियम डीलर्स को 2

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 07:17 PM (IST)
फिर नुकसान, पेट्रोलियम डीलर्स की 21 को मुंबई में बैठक

जागरण संवाददाता, जालंधर : एक बार फिर से 15 अप्रैल को तेल कंपनियों की घोषणा से पेट्रोलियम डीलर्स को 20 से 50 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है। आशा के विपरीत तेल की कीमतें घटा दी गई। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए इस बार कीमत बढ़ने की पूरी संभावना थीं। पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी खन्ना ने कहा कि अब पेट्रोलियम डीलर्स की मान्यता प्राप्त संस्था सीआइपीडी 21 को मुंबई में तेल कंपनियों से बैठक करेगी। इश दौरान डीलर्स की सभी लंबित मांगों को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जाएगा।

खन्ना ने कहा कि इससे पहले डीलर्स ने दो दिन तक तेल की खरीद न करने की घोषणा की थी, लेकिन ऐन मौके पर तीन मांगें मान लेने और अन्य लंबित मांगों पर विचार करने के आश्वासन पर इस घोषणा को वापस ले लिया था। खन्ना ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि तेल कंपनियों को भी नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन डीलर्स को होने वाले नुकसान की तुलना में यह बेहद कम होता है। क्योंकि तेल कंपनियों को मुनाफा डीलर्स से कहीं ज्यादा होता है। खन्ना ने कहा कि 21 को होने वाली बैठक के दौरान लिए जाने वाले फैसले को डीलर्स के साथ सार्वजनिक किया जाएगा और किसी भी हाल में डीलर्स का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी