अवैध प्लाटों-मकानों के लिए आवेदन 6300, कालोनी के सिर्फ दो

जागरण संवाददाता, जालंधर एक साल के लिए जारी नई रेगुलराइजेशन पॉलिसी के पहले चरण में तीन माह के लिए अ

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:06 AM (IST)
अवैध प्लाटों-मकानों के लिए आवेदन 6300, कालोनी के सिर्फ दो

जागरण संवाददाता, जालंधर

एक साल के लिए जारी नई रेगुलराइजेशन पॉलिसी के पहले चरण में तीन माह के लिए अवैध कालोनी, प्लाट व मकान रेगुलर करने की स्कीम मंगलवार को खत्म हो गई। 27 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुई स्कीम के तहत निगम दायरे के 6300 प्लाट व मकानों को रेगुलर करवाने को आवेदन जमा हुए। वहीं कालोनी के आवेदन की संख्या सिर्फ दो रही, जबकि बीते साल की पॉलिसी में शहर की 435 अवैध कालोनियों में से 193 कालोनियों के आवेदन जमा करवाए गए थे।

स्कीम बंद होने के बाद लोगों को एक बार फिर सरकार द्वारा तिथि विस्तार की घोषणा का इंतजार है। इससे पहले मंगलवार को स्कीम के अंतिम दिन सर्वाधिक 500 आवेदन जमा करवाए गए। निगम की बिल्डिंग शाखा के एसटीपी शक्ति सागर भाटिया ने बताया कि तीन माह में कुल 6300 आवेदनों के माध्यम से करीब 11 करोड़ रुपये का शुल्क वसूला गया है। इसमें से 4000 एनओसी जारी कर दिए गए हैं। शेष एनओसी जारी करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एसटीपी ने बताया कि सरकार द्वारा नई तिथि जारी करने पर लोगों को सूचित किया जाएगा। इसलिए बुधवार से आवेदन लेने का काम बंद रहेगा और लंबित एनओसी जारी करने को प्राथमिकता दी जाएगी।

--फैक्ट फाइल--

-स्कीम शुरू : 27 अक्टूबर, 2014

-स्कीम बंद : 27 जनवरी

-कुल आवेदन : 6300

-कालोनी के आवेदन : 2

-एनओसी जारी : 4000

-आय : करीब 11 करोड़

chat bot
आपका साथी