1984 के दंगा पीड़ितों को मिले इंसाफ, बसपा ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अवतार सिंह करीमपुरी के नेतृत्व

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 06:25 PM (IST)
1984 के दंगा पीड़ितों को मिले इंसाफ, बसपा ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अवतार सिंह करीमपुरी के नेतृत्व में शनिवार को 1984 के दंगा पीडि़तों को जल्द इंसाफ देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के नाम एक ज्ञापन डीसी कमल किशोर यादव को सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई की मांग की गई। ज्ञापन में केंद्र सरकार की तरफ से दी गई कम मुआवजा राशि पर भी असंतोष जाहिर किया गया। 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान दरबार साहिब से ले जाए गए अहम दस्तावेज भी सिख कौम को सौंपने की मांग की गई। पंजाब के केंद्र से संबंधित मसलों (चंडीगढ़, पंजाबी भाषी इलाके, सतलुज-यमुना लिंक नहर, पंजाब का कर्ज आदि) का भी हल करने की मांग की गई।

chat bot
आपका साथी