सीवरेज के लिए खोदी सड़क बना परेशानी का सबब

संवाद सूत्र, नूरमहल सीवरेज डालने के लिए खोदी गई सड़कें शहर व इलाके के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चु

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 02:03 AM (IST)
सीवरेज के लिए खोदी सड़क बना परेशानी का सबब

संवाद सूत्र, नूरमहल

सीवरेज डालने के लिए खोदी गई सड़कें शहर व इलाके के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। नूरमहल को भल्लोवाल, डल्ला, कोट बादल खां, फतेहपुर, राजोवाल, गौरसीयां निहाल, हरदोसंघा, नाहल, शमशाबाद, जनता नगर, अजतानी सहित दर्जनों गांवों से जोड़ती सड़क को भल्लोवाल फाटक से लेकर भल्लोवाल गांव तक सीवरेज के लिए खोदे हुए काफी समय हो चुका है। इन सड़कों के गड्ढों से बचने के लिए लोगों को 6 किलोमीटर की बजाय 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह समरा ने इस सड़क का दौरा कर सरकार से मांग की कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। सीवरेज का काम जल्द पूरा करके सड़क निर्माण किया जाए। पूर्व सरपंच अवतार सिंह शमशाबाद, शादी लाल कोट बादल खां, बलदेव सिंह फतेहपुर, अवतार सिंह फतेहपुर, रंजीत सिंह, मलूक राम व अन्य इलाकावासियों ने भी सड़क जल्द बनाने की मांग की है।

उधर ग्लाडा के एक्सईएन से कई बार कॉल किए जाने के बावजूद बात नहीं हो पाई। फिर विधायक गुरप्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सड़क को बनाने के लिए मंडी बोर्ड के पास फंड आ गए हैं। नवंबर के पहले सप्ताह इस सड़क पर काम शुरू हो जाएगा व जल्द सड़क पर पत्थर डाल लेवल में कर दिया जाएगा। सीवरेज के काम के निपटारे संबंधी उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से यह काम देरी से चल रहा है। काफी हद तक काम हो चुका है व जल्द काम मुकम्मल करवाने के लिए सरकार द्वारा कंपनी को निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी