नंबर डायल कर जानें पासपोर्ट स्टेटस

By Edited By: Publish:Fri, 01 Mar 2013 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2013 12:23 AM (IST)
नंबर डायल कर जानें पासपोर्ट स्टेटस

संवाद सहयोगी, जालंधर

अब आप एक फोन काल कर पासपोर्ट स्टेटस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। पासपोर्ट कार्यालय ने आवेदकों की भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया है। कार्यालय ने तीन हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिए हैं। इन नंबरों पर आवेदक पासपोर्ट की स्थिति, डिस्पेच, पुलिस इंक्वायरी की जानकारी ले सकते हैं व कार्यालय कर्मचारी भी पासपोर्ट की जानकारी देता नजर आएगा। कर्मचारी व आवेदक की आवाज रिकार्ड की जाएगी ताकि इससे पता चल सकेगा कि दोनों में हुई बातचीत सहज तरीके से हुई है।

पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर गिल ने बताया है कि कार्यालय में पहुंचने वाले आवेदकों को एक-एक विजिटिंग कार्ड हेल्पलाइन नंबर का दिया जा रहा है। इस नंबर पर बिना कार्यालय पहुंचे पासपोर्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है।

-----------

इन नंबरों पर ले सकते हैं पासपोर्ट स्टेटस की जानकारी

0181-2242114, 2242115, 2242116

-----------

जल्द लगेगी डिपोर्ट केसों की अदालत

पासपोर्ट अधिकारी हरमनबीर गिल ने बताया कि वर्षो से लटके डिपोर्ट केसों का निपटारा करने के लिए आने वाले दिनों में मेगा लोक अदालत लगाई जा रही है। अदालत में तीन-चार वर्ष से कार्यालय के चक्कर काट रहे आवेदकों के केसों का निपटारा किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी