मिलिट्री स्टेशन में एक मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

पृथ्वी दिवस के मौके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की गो ग्रीन पहल के तहत जालंधर कैंट में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:33 PM (IST)
मिलिट्री स्टेशन में एक मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित
मिलिट्री स्टेशन में एक मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

संवाद सहयोगी, जालंधर : पृथ्वी दिवस के मौके पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की गो ग्रीन पहल के तहत जालंधर कैंट में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई। लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोन्नप्पा, जनरल आफिसर कमांडिग वज्र कोर ने एक मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया। उसे जालंधर मिलिट्री अस्पताल को समर्पित किया गया है। ये सोलर प्लांट कोविड-19 से लड़ने की सुविधा को और बेहतर बनाएगा। यह सौर ऊर्जा परियोजना सेना की 5 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। वहां कुल 3176 सौर पैनल स्थापित किए गए हैं। इसका निर्माण 5.16 करोड़ रुपए से किया गया है। प्लांट से हर साल कम से कम 15 लाख यूनिट बिजली पैदा की जाएगी या प्रति माह 1.25 लाख यूनिट। यह सौर ऊर्जा संयंत्र सालाना 1 करोड़ की बचत करके सरकारी खजाने को देगा।

chat bot
आपका साथी