मांगों को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश

शिवम शर्मा की अगुआई में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल रविवार को 115वें दिन में प्रवेश कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:08 AM (IST)
मांगों को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश
मांगों को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : शिवम शर्मा की अगुआई में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल रविवार को 115वें दिन में प्रवेश कर गई। रविवार को शिवम शर्मा क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं होशियारपुर के सांसद सोम प्रकाश धरना स्थल पर पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने शिवम शर्मा को आशीर्वाद दिया व पीठ थपथपाई और आश्वासन दिया कि वह पूरा जोर लगा रहे हैं कि जल्दी से जल्दी बीबीएमबी अस्पताल को सुचारू रूप से चलाया जा सके। सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर तथा अन्य जरुरी सुविधाएं जल्दी उपलब्ध करवाई जा सकें। सोम प्रकाश ने बताया कि जल्दी ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री भी बीबीएमबी अस्पताल का निरीक्षण करने आएंगे। बीबीएमबी अस्पताल को अपग्रेड करवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए 200 बेड के अस्पताल की जरूरत होती है। वह बीबीएमबी अस्पताल को पीजीआइ सेटेलाइट से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। दूसरी तरफ मुकेरियां से भाजपा के नेता जंगी लाल महाजन ने धरना स्थल पर कहा कि यह धरना जायज है। सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा जल्दी मिलनी चाहिए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, विधान सभा इंदौरा रीता धीमान, पूर्व विधायिका सुखजीत कौर साही, जिला प्रधान भाजपा संजीव मिन्हास, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत सतीश वत्स, प्रतिश कालिया, रोशन लाल सूद, कुलवंत सिंह, अमरजीत सिंह, रघुवीर सिंह, आंचल, रेखा शर्मा, राज रानी, ईशा, संजना, पूजा सूद, विजय सिंह, अनिल ज्योति शर्मा व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी