मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा श्मशानघाट में सुसाइड केस

हरियाना मार्ग पर स्थित श्मशानघाट में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या करने वाली महिला गुरमीत कौर का मामला अब मानव अधिकार आयोग के समक्ष पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:25 AM (IST)
मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा श्मशानघाट में सुसाइड केस
मानवाधिकार आयोग तक पहुंचा श्मशानघाट में सुसाइड केस

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : हरियाना मार्ग पर स्थित श्मशानघाट में सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या करने वाली महिला गुरमीत कौर का मामला अब मानव अधिकार आयोग के समक्ष पहुंच गया है। पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आयोग के चेयरमैन को प्रकरण के संबंध में पत्र लिखकर अवगत करवाया है। संजीव तलवाड़ के अनुसार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली थी कि स्थानीय मोहल्ला न्यू सिविल लाइंस की एक महिला गुरमीत कौर ने श्मशानघाट में जाकर वहां के सेवादारों को बताया, वह पुत्र जरनैल सिंह व उसकी पत्नी से बहुत दुखी है, जोकि उसे हर समय प्रताड़ित करते हैं। इस कारण उसने सल्फास की गोलियां निगल ली हैं। इस मामले को दैनिक जागरण ने काफी गंभीरता के साथ उठाया था और पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि इस मामले में एडवोकेट एचएस सैनी ने नियम की जानकारी देते हुए बताया था कि पहले 306 के तहत कार्रवाई होती उसके बाद पोस्टमार्टम होता। जांच चाहे बाद में होती। इसके विपरित पुलिस ने जिस बेटे पर आरोप लगे उसी के बयान पर 174 की कार्रवाई कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। तलवाड़ ने बताया कि पंजाब मानवाधिकार आयोग से अपील की है कि जिन हालातों में महिला ने सल्फास खाकर अपनी जान दी है, उससे लगता है कि महिला का कोई अन्य सहारा नहीं था इसलिए पंजाब मानवाधिकार आयोग अपनी देखरेख में पुलिस विभाग को बनती कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य करे ताकि दिवंगत आत्मा को शांति मिल सके।

chat bot
आपका साथी