शहर में पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू: मरवाहा

श्री गोबिद गोधाम गोशाला गोसेवा मिशन की तरफ से संचालित निगम गोशाला की तरफ से सेवा परमो धर्म संस्था के सहयोग से शहर में घूमते गोधन को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 07:08 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 07:08 PM (IST)
शहर में पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू: मरवाहा
शहर में पशुओं को पकड़ने का कार्य शुरू: मरवाहा

जेएनएन, होशियारपुर: श्री गोबिद गोधाम गोशाला गोसेवा मिशन की तरफ से संचालित निगम गोशाला की तरफ से सेवा परमो धर्म संस्था के सहयोग से शहर में घूमते गोधन को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। इस अभियान से पहले संस्था पदाधिकारी एवं सदस्य इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा के साथ माता चितपूर्णी जी के दर्शनों को रवाना हुए। इस मौके पर एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि निगम गोशाला का संचालन लेने के बाद जहां गोशाला में सफाई अभियान चलाकर गायों एवं गोधन की सेवा संभाल का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसीके साथ शहर निवासियों को बेसहारा गायों एवं गोधन की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्हें पकड़कर गोशाला पहुंचाने की मुहिम शुरू की जा रही है। गाय एवं गोधन के साथ-साथ शहर निवासियों की सुरक्षा को पुख्ता बनाया जा सकें। उन्होंने आह्वान किया कि अगर किसी को कहीं कोई बीमार व घायल तथा बेसहारा गाय व गोधन दिखे तो उन्हें पकड़कर गोशाला लाएं। इस मौके पर नवीन, संदीप राजपूत, एडवोकेट मनोज वर्मा, राकेश मनकोटिया, बॉबी, सनम शर्मा, साहिल शर्मा, नवजोत चड्ढा, सोनू आनंद, तरसेम सेमा, मनीष कुमार, रमनदीप, रघुवीर, राकेश लाडी, मुनीष मोदगिल तथा कौशल गौतम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी