पानी का प्रयोग जरूरत के मुताबिक ही करें: खन्ना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से डिवाइन स्किल सेंटर पुरहीरां में सेमिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 03:48 PM (IST)
पानी का प्रयोग जरूरत के मुताबिक ही करें: खन्ना
पानी का प्रयोग जरूरत के मुताबिक ही करें: खन्ना

जेएनएन, होशियारपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से डिवाइन स्किल सेंटर पुरहीरां में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जल है तो कल है एवम 'जल ही जीवन है' विषयों पर अपने विचार रखें। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों को बताया कि पानी कि कमी के कारण तीसरा विश्व युद्ध अब पानी को लेकर लड़ा जाएगा। हम प्रतिदिन नहाने, खाना बनाने, कपड़े धोने, साफ सफाई आदि में पानी का प्रयोग करते हैं। पानी केवल मनुष्य के लिए ही जरूरी नहीं है अपितु हमारी वनस्पति, पेड़ पौधे और पशुओं को भी पानी की आवश्यकता है। पानी के अभाव को देखते हुए आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत पानी को बचाने की है। सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने जलवायु परिवर्तन के कारण बिगड़ता पर्यावरण विश्व के लिए सबसे बड़ी चिता का विषय है। ऐसे में प्लास्टिक से पैदा होने वाले प्रदूषण को रोकना एक बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरी है। सोसायटी चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि हमारे पानी को संरक्षित करने के लिए उठाए गए छोटे-छोटे कदम हमारे भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। जल का सीमित मात्रा में प्रयोग करके भी जल को संरक्षित किया जा सकता है। अंत में पानी का दुरुपयोग न करने ओर सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए छात्रों को शपथ दिलाई गई। अविनाश राय खन्ना को डॉक्टर की उपाधि मिलने के कारण छात्रों ने उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया। उनके साथ विजय अग्रवाल, डॉ. रमन घई, अश्विनी, नवजिदर बेदी, एचके नक्कड़ा, दर्शन गर्ग आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी