रॉयल किग यूएसए क्लब ने जीता कबड्डी कप

युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए श्री गुरु हरि गोबिद साहिब स्पो‌र्ट्स क्लब गांव डफ्फर ने नौंवां दो दिवसीय कबड्डी कप करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:07 AM (IST)
रॉयल किग यूएसए क्लब ने जीता कबड्डी कप
रॉयल किग यूएसए क्लब ने जीता कबड्डी कप

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला : युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए श्री गुरु हरि गोबिद साहिब स्पो‌र्ट्स क्लब गांव डफ्फर ने नौंवां दो दिवसीय कबड्डी कप करवाया। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ इंडिया फेडरेशन की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रॉयल किग यूएसए क्लब ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम दर्ज करके दो लाख रुपये नकद व ट्रॉफी पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर रही इंटरनेशनल फरैड क्लब पंजाब ने एक लाख 50 हजार रुपये व ट्रॉफी हासिल की।

इस खेल मेले में जग्गू सैदूपुरिया और गग्गी खीरावाली को बेस्ट रेडर और अमन सनियारा व इंद्रजीत कलसिया को बेस्ट जॉफी घोषित किया गया। प्रबंधकों ने उन्हें मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया।

हलका विधायक संगत सिंह गिलजियां ने मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होकर विजेता टीमों को इनाम दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे खेल मेले आपसी भाईचारे के प्रतीक है। जिससे नौजवान वर्ग में खेलों के प्रति उत्साहित होकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। गांव डफ्फर में खेल मेला करवाने वाले प्रबंधकों का धन्यवाद करते हुए गांव के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये ग्रांट देने की घोषणा की।

इस मौके पर क्लब के प्रधान प्रो. कश्मीर सिंह सहोता, कबड्डी कप के मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह पिकी ने प्रमुख सख्शियतों को सम्मानित किया। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर जोगिद्र सिंह गिलजियां, कैप्टन बहादुर सिंह, जसविद्र सिंह जस्सा, सरपंच हरविद्र सिंह सराई, सुरजीत सिंह, सतनाम सिंह, प्रो. जसविद्र सिंह, सुखपाल सिंह, तरसेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगतार सिंह, मंजीत सिंह, नंबरदार कुलदीप सिंह, कर्म सिंह, मंगल सिंह, प्रो. केवल सिंह, सतपाल सिंह, नरिदर सिंह, मास्टर कुलदीप सिंह, सूबेदार तरसेम सिंह, किद्रजीत सिंह, सुखजिद्र सिंह, मास्टर सोहन लाल, चरनजीत सिंह, हरविद्र सिंह, सुखपाल सिंह पाली, अजीत कुमार, कुलदीप सिंह गोगा, हरजीत सिंह, सुखविद्र सिंह काका, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी