वैक्सीन व एलोपैथी पर सवाल उठाना निदनीय : पलाहा

पूरा विश्व केंद्र सरकार व राज्य सरकारें कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागृत कर रही हैं। लोगों में भी वैक्सीनेशन के लिए विश्वास बढ़ा है वहीं बाबा रामदेव की तरफ से वैक्सीन व एलोपैथी पर सवाल खड़े करना संकीर्ण मानसिकता का परिचय देता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:28 AM (IST)
वैक्सीन व एलोपैथी पर सवाल उठाना निदनीय : पलाहा
वैक्सीन व एलोपैथी पर सवाल उठाना निदनीय : पलाहा

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : पूरा विश्व, केंद्र सरकार व राज्य सरकारें कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागृत कर रही हैं। लोगों में भी वैक्सीनेशन के लिए विश्वास बढ़ा है, वहीं बाबा रामदेव की तरफ से वैक्सीन व एलोपैथी पर सवाल खड़े करना संकीर्ण मानसिकता का परिचय देता है। इसी एलोपैथी वैक्सीन के बल पर अमेरिका जैसा देश जहां पर विश्व में सबसे ज्यादा केस व मृत्यु दर थी, मास्क मुक्त हो गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह पलाहा ने स्वामी रामदेव का बयान डबल डोज लेने के बाद भी 1000 डाक्टर कोरोना से मर गए और अपने आपको नहीं बचा पाए ये कैसी डाक्टरी, इसकी कड़ी निदा की। उन्होंने बाबा रामदेव की नसीहत दी कि एलोपैथी व डाक्टर्स को अपमानित करने से पहले यह जरूर सोच लेना चाहिए कि अगर एक महीने के लिए सारी एलोपैथी दवाइयां व एलोपैथी डाक्टर्स देश से हटा लिए जाएं और केवल आयुर्वेद चिकित्सा से सिरदर्द से लेकर कैंसर व सर्जरी तक इलाज करें तो आप खुद तय कर लीजिए किसके कार्यकाल में मृत्यु दर ज्यादा होगी। आयुर्वेद स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ रखने का अति उत्तम माध्यम है, लेकिन खतरनाक रोगों में एलोपैथी चिकित्सा ही प्रभावी है। पूरा देश जानता है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने व आपके सहयोगियों ने भी एलोपैथी चिकित्सा से ही इलाज करवाया है। ये कोई पेयजल की कंपनी नहीं है कि जिसके बुरे प्रभाव बताएंगे व लोग समर्थन करेंगे और कुछ समय बाद वो ही पेयजल आपके ब्रांड के नाम से अमृत बनकर लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक बनेगा। इस मौके ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव भारद्वाज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी