माउंट कार्मल स्कूल में वार्षिक समागम करवाया

संवाद सहयोगी, हरियाना माउंट कार्मल स्कूल भूंगा में वार्षिक कार्यक्रम जोशो-खरोश के साथ करव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 05:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 05:21 PM (IST)
माउंट कार्मल स्कूल में वार्षिक समागम करवाया
माउंट कार्मल स्कूल में वार्षिक समागम करवाया

संवाद सहयोगी, हरियाना

माउंट कार्मल स्कूल भूंगा में वार्षिक कार्यक्रम जोशो-खरोश के साथ करवाया गया। कार्यक्रम में विशेष मेहमान के तौर पर जनरल मैनेजर माउंट कार्मल स्कूल फादर अब्राहम मिथाथानिकल ओसीडी विशेष तौर पर शामिल हुए और स्कूल में पंहुचने पर ढोल व बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का आगाज शमा रोशन करके किया गया और विद्यार्थियों द्वारा नाटक, स्किट, कोरियोग्राफी, गिद्दा, भंगड़े के साथ अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर जरनल मैनेजर फादर अब्राहिम मिथाथानिकल ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा, एकाग्रता, एनर्जी और फुर्तीलापन देखने को मिला है।

उन्होंने कहा शिक्षा का मतलब है, दुनिया को अंधेरे से निकालकर ज्ञान की रोशनी फैलाना। यही स्कूल का मुख्य मकसद है। इस दौरान उन्होंने स्कूल के डायरेक्टर फादर जार्ज ठाकिदीपुरम, ¨प्रसिपल सिस्टर मरीना, स्कूल के टीचरों व बच्चों के माता-पिता का धन्यवाद किया जिनकी वजह से यह स्कूल शिक्षा की रोशनी फैला रहा है। इस मौके पर मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी