कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंककर मनाई लोहड़ी

लोहड़ी के शुभ अवसर पर जहां देशवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जबरदस्ती किसानों पर कृषि सुधार कानून थोप कर भद्दा मजाक किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 04:45 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 04:45 AM (IST)
कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंककर मनाई लोहड़ी
कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंककर मनाई लोहड़ी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : लोहड़ी के शुभ अवसर पर जहां देशवासी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं, वहीं केंद्र सरकार की तरफ से जबरदस्ती किसानों पर कृषि सुधार कानून थोप कर भद्दा मजाक किया है। यह बात वार्ड दो के नारायण चौक में समाजसेवक एडवोकेट लवकेश औहरी जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस नेता सतिदर कुमार (नन्नु) ने कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंकने के दौरान कही। इस अवसर पर एडवोकेट लवकेश ओहरी ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही किसानों के पक्ष में है व आगे भी वह खड़ी रहेगी। इस अवसर पर दीप चंद सैनी, सतिदर शर्मा नन्नु, हितेष सैनी, कमल सैनी, सुरजीत सैनी, कुनाल, धीरज, वरुण, विक्की, जसप्रीत, सलीम हंस, करण सैनी, गुरमेल सिंह, सोनू अरोड़ा मौजूद थे। उधर, हाजीपुर के बुड्ढा वर्ड चौक में किसानों ने कृषि सुधार कानून के विरोध में पुतला फूंका। संयुक्त मजदूर किसान संघर्ष समिति कीअगुआई में अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरपंच गेरा गुरदीप सिंह उर्फ काला, बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविद पटवारी, कांग्रेस के जिला समिति मेंबर सुखप्रीत सिंह राणा, सरपंच किशोर कुमार, प्रीतम सिंह सरपंच सरियाणा, प्रिसिपल देवराज रिटायर्ड उपस्थित थे। अकाली दल की ओर से ट्रैक्टर रैली भी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ केंद्र सरकार के तीन कानूनों के विरोध में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मुकेरियां में आम आदमी पार्टी की तरफ से हर वार्ड में कृषि सुधार कानूनों की कापियां पूर्व हलका इंचार्ज प्रो. जीएस मुलतानी की अध्यक्षता में जलाई गई। इस दौरान केंद्र सरकार को चेतावनी दी गई कि अगरजल्द कृषि सुधार कानूनों को रद किया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। प्रो. मुलतानी ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों की कापियां मुकेरियां के सभी गांव और मोहल्लों में जलाएंगे। इस मौके इंजीनियर सुच्चा सिंह हाजीपुर, हरजीत सिंह सहोता, ब्लाक प्रधाश शिव कुमार, ब्लाक प्रधान डा. सुखदेव सिंह, ब्लाक प्रधान रमेश कुमार, वालंटियर संजीव कुमार जितेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, भगवान सिंह, नरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी