डेरा परमहंस बाग मंदिर में मकर संक्रांति पर लगाया लंगर

डेरा परमहंस बाग मंदिर में महंत बलदेव दास महाराज की अध्यक्षता में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:45 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:45 AM (IST)
डेरा परमहंस बाग मंदिर में मकर संक्रांति पर लगाया लंगर
डेरा परमहंस बाग मंदिर में मकर संक्रांति पर लगाया लंगर

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : डेरा परमहंस बाग मंदिर में महंत बलदेव दास महाराज की अध्यक्षता में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। भजन मंडली ने कीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। चंद्र मोहन शर्मा के परिवार की ओर से इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चंद्र मोहन शर्मा, उदयशंकर शर्मा, पूर्व पार्षद पम्मा पहलवान, पूर्व पार्षद जीवन महाजन, अमित शर्मा, जगदीश पठानिया, भगवान सिंह, विक्की फौजी, रजिदर बिट्टू, प्रो. डीवी शर्मा, सुमन मंगल, सुखजीत वालिया, मास्टर वेद, दीक्षित शर्मा, साहिल वर्मा, हीरा लाल वर्मा, भगवानदास, सूरज डोगरा, अमन ओहरी, अनिल शर्मा, रमन बलगन, रिकू महाजन, संदीप महाजन, गोल्डी शर्मा, सतनाम सिंह उपस्थित थे। उधर, तलवाड़ा के काली माता मंदिर में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। धार्मिक कार्यक्रम मे श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंचे। इस दौरान भंडारा भी लगाया गया। इस अवसर पर महंत मोहन गिरी, महंत नोमी गिरी, कमेटी प्रधान चौधरी अमर सिंह, शिवम ज्योति तलूजा, अश्वनी शर्मा, ज्योति तलूजा, अजय शारदा, अजय शर्मा पिका, संजीव प्रधान, मुनीश पुरी, नरेश ठाकुर, लाडी धनोओ, भोलू पुरी, विनोद चौधरी, राजेश चौधरी उपस्थित रहे।

वहीं बाल विकास प्रोजेक्ट अफसर होशियारपुर-1 राजबाला की अध्यक्षता में सर्कल सिगड़ीवाला के आंगनबाड़ी सेंटर सुंदर नगर में वर्कर सीमा सैनी के प्रयास से धीयां दी लोहड़ी मनाई गई। कार्यक्रम मे डीएसपी माधवी शर्मा मुख्यातिथि शामिल हुई। उन्होंने बच्चियों और उनके परिवारिक सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेटियों को पूरी तरह से शिक्षक करने की जरूरत है। इसके लिए सरकार समय समय पर पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चियों को शादी 18 वर्ष से पहले करना गैरकानूनी है। इस अवसर पर परनीका और चार अन्य बच्चियों की लोहड़ी डाली गई और उन्हें उपहार भी दिए। कार्यक्रम में हरप्रीत कौर, रविदर कौर, दया रानी, आशा, कामरेड गंगा प्रसाद, जोगिदर पाल, संतोष कुमारी, शीतल कौर, बलविदर कौर, संदीप कौर, कमलजीत कौर, क्रांति, नीरज, नवीन और शक्ति देवी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी