छात्राओं ने गिद्दा डाल मचाई धमाल

की।इस मौके कालेज के ¨प्रसिपल डा. नीना अनेजा जी ने मेहमानों का स्वागत किया और छात्राएँ को शुभकामनांवें दीं। कालेज के आंगन, इस मौके और कालेज की प्रबधंकी समिति के प्रधान स. जसबीर ¨सह रंधावा, मैनेजर स. गुरप्रीत ¨सह चीमा, ज्वाइंट सैक्ट्री स. परशोतम ¨सह सैनी, ¨प्रसिपल डा. सुरजीत कौर बाजवा ( गुरु ते़ग बहादुर सी.सै. स्कूल, दसूहा), ¨प्रसिपल डा. वरिन्दर कौर ( गुरु ते़ग बहादुर ़खालसा कालेज आफ एजुकेशन, दसूहा) को कालेज की तरफ से यादगारी चिह्न के कर सम्मानित किया गया। लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए कालेज के वायस ¨प्रसिपल नरिन्दर कौर घूमने डीन डा. रुपिन्दर कौर रंधावा और समूह स्टाफ भी हाजिर था। सभी स्टाफ मैबंर•ा को कालेज के ¨प्रसिपल डा. नीना अनेजा जी की तरफ से नये वर्ष की आमद और लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं और साथ ही आए हुए मेहमानों, समूह स्टाफ मैबंर•ा और छात्राएँ का धन्यवाद किया। स्टेज की भूमिका डा. रुपिन्दर कौर गिल ने बखूबी निभाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:21 PM (IST)
छात्राओं ने गिद्दा डाल मचाई धमाल
छात्राओं ने गिद्दा डाल मचाई धमाल

संवाद सहयोगी, दसूहा : गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज फार वूमेन, दसूहा में लोहड़ी मनाइ्र गई। इस पवित्र दिहाड़े और कालेज का सालाना कैलेंडर रिलीज करते हुए इस प्रोगराम का आगाज किया गया। लोहड़ी के प्रोगराम में चार चंद लगाते हुए संगीत विभाग की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गीतों की पेशकारी की और कालेज छात्राओं ने गिद्दा पेश किया। इस प्रोगराम को अधिकतम रंग देते हुए गुरमीत टेढ़ापन की छात्रओं ने व्यक्तिगत तौर और सहज पाठ की आरंभता की। इस मौके कालेज के ¨प्रसिपल डॉ. नीना अनेजा ने मेहमानों का स्वागत किया और छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबधंकीय समिति के प्रधान स. जसबीर ¨सह रंधावा, मैनेजर स. गुरप्रीत ¨सह चीमा, ज्वाइंट सैक्ट्री स. परशोतम ¨सह सैनी, ¨प्रसिपल डा. सुरजीत कौर बाजवा, ¨प्रसिपल डा. वरिन्दर कौर को कालेज की तरफ से यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोहड़ी का त्योहार मनाने के लिए कालेज के वायस ¨प्रसिपल नरिंदर कौर घूमन डीन डॉ. रुपिन्दर कौर रंधावा और समूह स्टाफ भी हाजिर था। स्टेज की भूमिका डॉ. रुपिन्दर कौर गिल ने बखूबी निभाई।

chat bot
आपका साथी