बुल्लांवाड़ी में लगेगा नया ट्यूबवेल, नहीं रहेगी पेयजल किल्लत

जेएनएन होशियारपुर शहर में लोगों की सुविधा को देखते हुए हर बुनियादी जरूरतों को तय समय में पूरा किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 10:32 PM (IST)
बुल्लांवाड़ी में लगेगा नया ट्यूबवेल, नहीं रहेगी पेयजल किल्लत
बुल्लांवाड़ी में लगेगा नया ट्यूबवेल, नहीं रहेगी पेयजल किल्लत

जेएनएन, होशियारपुर

शहर में लोगों की सुविधा को देखते हुए हर बुनियादी जरूरतों को तय समय में पूरा किया जा रहा है। होशियारपुर में जहां हर इलाके में सीवरेज की सुविधा को पहुंचाया गया है उसी तरह लोगों तक साफ पीने का पानी पहुंचे इसके लिए भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह बातें उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने वार्ड नंबर 8 के बुल्लांवाड़ी में नए ट्यूबवेल लगाने के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर नए ट्यूबवेल लगवाए जा रहे हैं। 24 लाख रुपये की लागत से बुल्लावाड़ी में ट्यूबवेल लगने से शालीमार नगर, बुल्लावाड़ी के अलावा वार्ड के अन्य इलाकों में लोगों को पीने के पानी की आ रही दिक्कत दूर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि होशियारपुर को विकास के हर पक्ष से मजबूत किया जा रहा है। जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहर के उन सभी क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए वाटर सप्लाई व सीवरेज पाइप लाइन डलवाए गए हैं, जहां अभी तक यह सुविधा नहीं पहुंची है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश में हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर परमजीत कौर, मलकीत चंद, सुखदेव सिंह, कर्म चंद, अमरीक सिंह साहिल, हरभजन सिंह, अशोक मेहरा, बाबा नसीब चंद, सुरिदर पाल, अशोक शर्मा, दिनेश चंद्र कौशल, ओम प्रकाश, राम प्रकाश, जगीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी