रामलीला स्थल पर हमला निदनीय: अजय कुमार

संवाद सहयोगी टांडा उड़मुड़ भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट ने पठानकोट के गांव कोठे मनवाल पहुंचकर गांववासियों एवं रामलीला का मंचन करने वाले महावीर नाटक क्लब के सदस्यों से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:58 PM (IST)
रामलीला स्थल पर हमला निदनीय: अजय कुमार
रामलीला स्थल पर हमला निदनीय: अजय कुमार

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट ने पठानकोट के गांव कोठे मनवाल पहुंचकर गांववासियों एवं रामलीला का मंचन करने वाले महावीर नाटक क्लब के सदस्यों से मुलाकात की।

अजय कुमार एडवोकेट ने कहा कि गांव कोठे में रामलीला के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा शराब पीकर लाठी डंडों एवं अन्य हथियारों से हमला करना, महापुरुषों की तस्वीरें फाड़ना, महिलाओं से गाली-गलौैच, श्रीराम का रोल निभा रहे बच्चे का मुकुट उतारकर उसे पैरों से ठोकरें मारना अति निंदनीय है। इतनी शर्मनाक घटना के बावजूद भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करना किसी और बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। इस अवसर पर दिलबर सिंह, एडवोकेट राजन थापर, सुखदेव सिंह, मोनू और सनी इत्यादि भी मुख्य तौर पर शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी