पंचायत और हाजीपुर के बीडीपीओ के खिलाफ की नारेबाजी

कुलहिद किसान सभा और गांव कालू चांग के लोगों का शिष्टमंडल गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम मुकेरियां से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 05:49 PM (IST)
पंचायत और हाजीपुर के बीडीपीओ के खिलाफ की नारेबाजी
पंचायत और हाजीपुर के बीडीपीओ के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: कुलहिद किसान सभा और गांव कालू चांग के लोगों का शिष्टमंडल गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम मुकेरियां से मिला। इस दौरान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव आशानंद भी मौजूद थे।

लोगों ने बताया कि गांव के गंदे पानी की निकासी गांव के साथ लगते छप्पड़ से जुड़ी है। इसकी दूरी घरों से करीब 100 फीट है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों की जमीन इस छप्पड़ के साथ लगती है, वह इस पर कब्जा कर रहे हैं। पंचायत अब गंदे पानी की निकासी दूसरे छप्पड़ से जोड़ रही हैं, जो गांव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है तथा इसके साथ मंदिर भी लगता है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि गंदे पानी की निकासी को पहले से इस्तेमाल किए जा रहे छप्पड़ में डाला जाए, क्योंकि ऐसा करने से नाली बनाने के लिए खर्चा भी कम होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं की गई तो संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके गांव की पंचायत व बीडीपीओ हाजीपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान गुरमुख सिंह, अरजिदर पाल, जसवीर सिंह, संदीप सिंह, गुलजार सिंह, नरिदर कुमार, कश्मीर सिंह, सुखविदर सिंह, बहादुर सिंह, बलवीर सिंह, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी