आरक्षण को समाप्त करने के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

एससी-एसटी वर्ग को नौकरियों में दिए जाने वाले प्रमोशन के आरक्षण को समाप्त करने के खिलाफ रविवार को एससी व अल्पसंख्यक समाज के संगठनों के सदस्यों ने प्रभात चौक में रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:26 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:10 AM (IST)
आरक्षण को समाप्त करने के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन
आरक्षण को समाप्त करने के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : एससी-एसटी वर्ग को नौकरियों में दिए जाने वाले प्रमोशन के आरक्षण को समाप्त करने के खिलाफ रविवार को एससी व अल्पसंख्यक समाज के संगठनों के सदस्यों ने प्रभात चौक में रोष प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर एसीबीसी इंप्लाइज फेडरेशन व इंकलाब टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके समूह संगठनों ने आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखने की भी मांग की। लवली रुकमन ने थाना मॉडल टाउन इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज मांग की कि उपरोक्त श्रेणियों को मिलने वाले नौकरियों में तरक्की के लिए आरक्षण को फिर से बहाल किया जाए। इस अवसर पर विदर सरोया, रणजीत बब्लू, हैप्पी फंबियां, कौशल फंबिया, सोनू, सुखदेव बिट्टा, कुलदीप माही, सनी मड़ूली, सोनू चांदला, संदीप, कुलजीत भटोया, इंद्रजीत खानपुरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी