मरीजों के इलाज में कोताही न बरतें डॉक्टर

दसूहा हलका विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने बीबीएमबी अस्पताल का औचक निरीक्षण करके वहां दाखिल मरीजों को अस्पातल में मिल स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 01:19 AM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:12 AM (IST)
मरीजों के इलाज में कोताही न बरतें डॉक्टर
मरीजों के इलाज में कोताही न बरतें डॉक्टर

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : दसूहा हलका विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने बीबीएमबी अस्पताल का औचक निरीक्षण करके वहां दाखिल मरीजों को अस्पातल में मिल स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डोगरा ने सभी डाक्टरों को निर्देश दिए की वह मरीजों के इलाज में किसी किस्म की कोताही न बरते। सब से पहले डोगरा ने वार्ड में दाखिल मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधा और अस्पताल के कर्मचरियों के रवैये के बारे में जाना। उसके बाद डोगरा ने सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. मनोज मेहता को हिदयात दी की वह अस्पताल की सफाई पर विशेष ध्यान दें व अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को यकीनी बनाया जाए। इस मौके सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. मनोज कुमार मेहता ने विधायक डोगरा को बताया की उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से नियुक्त करवाए गए नए डाक्टरों जिनमें सर्जिकल स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग माहिर, महिलाओं की माहिर डॉक्टर की वजह से अस्पताल की ओपीडी में काफी इजाफा हुआ है और इसके साथ पिछले कई वर्षों से तलवाड़ा में बंद ऑपरेशन थिएटर दोबारा से शुरू हो गया है। जिसके चलते अब इसी अस्पताल में महिलाओं की डिलिवरी, रसौली के ऑपरेशन के अलावा छोटे ऑपरेशन दोबारा होने शुरू हो गए हैं।सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेहता ने बताया की उनकी तैनाती के बाद इस अस्पताल में तीन महीने में करीब 45 के करीब आप्रेशन किए जा चुके है। डोगरा ने अस्पताल में तैनात सभी डाक्टरों और मुलाजिमों को अपील की है वह अपनी ड्यूटी पर समय पर आकर मरीजों का इलाज करें और किसी भी मरीज को किसी किस्म की कोई परेशानी ना आने दी जाए और मरीजों से अपना व्यवहार ठीक रखें। इस मौके पर रत्न कंवर चंद, विजय शर्मा एमडी, राहुल शर्मा, दविदरपाल सेठी, धीरज आनंद, पवन शर्मा, ज्योति गौतम, राकेश कुमार, नेवी चटक, अंकित कौशल आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी