दर्शन अकादमी के छात्रों ने परिजनों के साथ मनाई लोहड़ी

बुधवार को दर्शन अकादमी सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोहड़ी मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 12:16 AM (IST)
दर्शन अकादमी के छात्रों ने परिजनों के साथ मनाई लोहड़ी
दर्शन अकादमी के छात्रों ने परिजनों के साथ मनाई लोहड़ी

संवाद सहयोगी, दसूहा : बुधवार को दर्शन अकादमी सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लोहड़ी मनाई गई। इस मौके पर स्कूल के छात्रों के माता-पिता को लोहड़ी मनाने के लिए शामिल किया गया। इस बार बच्चों के साथ परिजनों ने भी लोहड़ी के गीत गाए। स्कूल के विद्यार्थी ने प्रोग्राम में गीत, नाच, भांगड़ा और गिद्दा भी पेश किया। स्कूल के प्रिसिपल रसिक गुप्ता ने विद्यार्थी व अभिभावकों को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने बच्चों को लोहड़ी के त्योहार के साथ दूल्हा-भट्टी की कहानी बताते हुए पंजाबी विरसे और सभ्याचार के साथ जोड़ने की कोशिश की। इस मौके स्कूल के समूह स्टाफ में बलविदर सिंह, शिवदेव सिंह, हरभजन सिंह, लखविदर, अंकुश, कुलदीप, संगीता, अरविदर, मनदीप, मोनिका, शारधा, लिली, सविता, तनजीत, कंचन, दिलजीत, शिवानी, कुलजीत, स्मृति, दीपिका, अनु, निहारिका, हरप्रीत कौर, सोनिका, पवित्तपाल, प्रिया, अलका, तजिदर, कामना, यादविदर, पूजा, नवप्रीत, सुखवीर, अरुना और गीता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी