कंडी नहर की मरम्मत का काम शुरू

गत 16 अगस्त को दातारपुर के पास कंडी नहर में कटाव हो गया था। गत सप्ताह सिचाई मंत्री सुखविदर सिंह सरकारिया ने मौका का जायजा लेते हुए विभाग को इसकी मरम्मत करने के निर्देश जारी किए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 11:35 PM (IST)
कंडी नहर की मरम्मत का काम शुरू
कंडी नहर की मरम्मत का काम शुरू

संवाद सहयोगी, दातारपुर : गत 16 अगस्त को दातारपुर के पास कंडी नहर में कटाव हो गया था। गत सप्ताह सिचाई मंत्री सुखविदर सिंह सरकारिया ने मौका का जायजा लेते हुए विभाग को इसकी मरम्मत करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बार नहर की मरम्मत विभाग ने शुरू कर दी है। नहर का दातारपुर के नजदीक से करीब 70 फीट लंबा हिस्सा कट कर बह गया था और इससे इलाके के किसानों की खड़ी फसल का भारी नुकसान हो गया था।

विधायक डोगरा व मंत्री सुखविदर सिंह सरकारिया के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आते हुए विभाग ने बुधवार को नहर की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। इस मामले में इलाके के भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन रविद्र शर्मा ने मांग की है कि इस पूरी नहर की हालत खस्ता है और इसकी मरम्मत का काम सही ढंग से होना चाहिए ताकि यह फिर इस तरह न टूट सके। मौके पर अमरीक सिंह, प्रकाश सिंह, प्रेम चौधरी, ललित शिगरु मौजूद रहे। विभाग के एसडीओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि मरम्मत का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में यह काम पूरा कर दिया जाएगा

chat bot
आपका साथी