भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच व ओलिंपियन संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को बताए खेल के गुर

सरकारी हाई स्कूल देहरीवाल के वेट लिफ्टिग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच और ओलिंपियन इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 06:14 PM (IST)
भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच व ओलिंपियन संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को बताए खेल के गुर
भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच व ओलिंपियन संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को बताए खेल के गुर

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : सरकारी हाई स्कूल देहरीवाल के वेट लिफ्टिग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय भारोत्तोलन टीम के कोच और ओलिंपियन इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने खिलाड़ियों को खेल के गुर सिखाए। इस दौरान उनके साथ महाराजा रणजीत सिंह अवार्डी इंस्पेक्टर मनजीत सिंह और अंतरराष्ट्रीय स्तर के वेटलिफ्टर अमरजीत सिंह संधू ने भी खिलाड़ियों को ट्रेनिग दी। इस मौके पर स्कूल पहुंचने पर कोच संदीप कुमार व उनके साथियों को स्कूल मुखी जतिदर पाल सिंह, सरपंच हरदयाल सिंह व सेंटर इंचार्ज बलजिदर सिंह भिडर ने सम्मानित किया। इस दौरान भारतीय टीम के कोच संदीप कुमार ने इस खेल में कड़ी मेहनत कर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके सेंटर की सरपरस्ती कर रहे अवतार सिंह विर्क के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर हरदीप सिंह बीरमपुर, हरजोत सिंह बीरमपुर, नंबरदार मनप्रीत सिंह, कुलविदर सिंह काका, एसपी देहरीवाल, मनी देहरीवाल, मोती देहरीवाल, डा. दविदर सिंह, मनदीप सिंह लित्तर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी