खेतों के समतलीकरण की आड़ में खनन

गढ़शंकर के दर्जनों गांवों में जमीन समतलीकरण के आड़ में खनन किय जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 11:54 PM (IST)
खेतों के समतलीकरण की आड़ में खनन
खेतों के समतलीकरण की आड़ में खनन

रामपाल भारद्वाज, गढ़शंकर

गढ़शंकर के दर्जनों गांवों में जमीन समतलीकरण के आड़ में खनन किय जा रहा है। अवैध खनन को रोकने में खनन विभाग व प्रशासनिक अधिकारी नाकाम हो गए हैं और खनन माफिया के लोग दिन रात खनन सामग्री को ट्रैक्टर ट्रॉली व टिप्परों में भरकर पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के सामने बेधड़क आते जाते रहते हैं।

गढ़शंकर तहसील के शाहपुर, सदरपुर, कुनैल, मजारा डिगरिया, ढांडा क्लां, चानसू जट्टा, जंडियाला, भातपुर, रामपुर बिरडो, पखोवाल, कूकड़ा, भरोवाल, सकरूली व गांवों में कई जगहों पर खनन माफिया के लोग किसानों से ओने पौने दामों में मिट्टी खरीद कर महंगे दामों में जरूरतमंद लोगों को बेच रहे है। इनके इस धंधे में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। जबकि सरकार नियम है कि अगर कोई किसान खेत की मिट्टी बेचता है तो उसे कई प्रकार की मंजूरी प्राप्त करनी पड़ती है और बेची जा रही मिट्टी की रायल्टी सरकारी खजाने में जमा करानी होती है। इस रायल्टी को तहसीलदार स्तर का अधिकारी तय करता है। पर माफिया के लोग किसानों द्वारा खेतों के समतलीकरण दिखा कर खुद लाखों रुपये कमा रहे हैं। खनन माफिया ने खेतों को तलाब में बदला

माफिया के लोग समतलीकरण के नाम पर 10 से 20 फिट गहरी मिट्टी उठा रहे हैं जिसके कारण कई खेत गहरे होकर तलाबों में तब्दील हो गए हैं बरसात में इनमें पानी भर जाता है वही साथ लगते किसानों के खेत भी इनकी चपेट में आकर बर्बाद हो गए हैं। मजारा डिगरिया, सदरपुर, शाहपुर, कुनैल गांवों से दिन रात खनन की जा रही है। खनन माफिया ने कई जगहों पर कंडी नहर के साथ लगती जमीनों को इतना गहरा खोद दिया है कि करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई कंडी नहर का वजूद खतरे में पड़ गया है।

नहीं होती कोई कार्रवाई

पीड़ित किसानों का कहना है कि इस अवैध खनन की शिकायत करने पर कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचते उल्टा उन्हें ही धमकियां दी जाती है कि अपनी आवाज को बंद करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। सभी नियमों को ताक पर रख कर की जा रही अंधाधुंध अवैध खनन से पर्यावरण को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। कार्रवाई की जाएगी: एसडीएम

इस संबंध में एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात करेंगे और दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी