मुख्यमंत्री ने कहा, सूद के घर पर गोबर फेंकने वाले दल खालसा के सदस्य थे, सूद बोले- आपने किसान न होने का अब दिया सर्टिफिकेट

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के मुख्य गेट पर गोबर फेंकने वाले किसान नहीं थे बल्कि दल खालसा के सदस्य थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 06:14 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने कहा, सूद के घर पर गोबर फेंकने वाले दल खालसा के सदस्य थे, सूद बोले- आपने किसान न होने का अब दिया सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री ने कहा, सूद के घर पर गोबर फेंकने वाले दल खालसा के सदस्य थे, सूद बोले- आपने किसान न होने का अब दिया सर्टिफिकेट

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के मुख्य गेट पर गोबर फेंकने वाले किसान नहीं थे, बल्कि दल खालसा के सदस्य थे। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कैप्टन अमरिदर सिंह कह रहे हैं कि गोबर फेंकने वाले किसान नहीं थे। हालांकि, दल खालसा के सदस्यों को गोबर फेंकने से रोकने के लिए तीक्ष्ण के लोगों ने कोशिश की थी। इस दौरान वे ट्राली के आगे खड़े हो गए थे और ट्राली बिल्कुल पास पहुंच गई थी। ऐसे में हत्या के प्रयास की धारा लगाना गलत है। इसलिए, थाना प्रभारी का तबादला किया गया। मामले की जांच करने के लिए एसआइटी गठित की गई है। हरेक पहलू से तफ्तीश करके तस्वीर साफ की जाएगी।

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की टिप्पणी पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि भाजपा शुरू से ही कह रही है गोबर फेंकने वाले किसान नहीं हैं। किसानों के प्रदर्शन की आड़ में कुछ अलगाववादी ताकतें पंजाब का माहौल खराब करना चाहती हैं। अब मुख्यमंत्री ने स्वयं ऐसा बयान देकर गोबर फेंकने वाले किसान नहीं, बल्कि दल खालसा के सदस्य होने का सर्टिफिकेट दे दिया है। इस मामले में भाजपा को ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है। सारे प्रकरण में थाना प्रभारी भूषण सेखड़ी को जिम्मेदार ठहराने पर तीक्ष्ण ने कहा कि दर्ज पर्चे में आला अधिकारियों ने वीडियो देखकर धारा लगाई थी, मगर एसएचओ पर गाज गिराना समझ से बाहर हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में किसानों के पिकनिक मनाने के बयान पर भड़के दल खालसा के सदस्यों ने पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के गेट पर ट्राली में गोबर भरकर फेंक दिया था। --

chat bot
आपका साथी