पावरकॉम का ठेकेदार बता कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगे 2.28 लाख

खुद को पावरकॉम का ठेकेदार बताकर पोल्ट्री फार्म में बिजली का कनेक्शन दिलवाने के नाम पर 2.28 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना टांडा की पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:51 PM (IST)
पावरकॉम का ठेकेदार बता कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगे 2.28 लाख
पावरकॉम का ठेकेदार बता कनेक्शन दिलाने के नाम पर ठगे 2.28 लाख

संवाद सहयोगी, टांडा : खुद को पावरकॉम का ठेकेदार बताकर पोल्ट्री फार्म में बिजली का कनेक्शन दिलवाने के नाम पर 2.28 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना टांडा की पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने यह मामला विक्रमजीत ¨सह पुत्र करनैल ¨सह निवासी सलेमपुर थाना टांडा के बयान के आधार पर कुल¨वदर ¨सह पुत्र हरभजन ¨सह निवासी सराई थाना दसूहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में विक्रमजीत ¨सह ने बताया कि उसने अपने गांव मोहकमगढ़ में पोल्ट्री फार्म खोला था, जिसके लिए उसने बिजली के कनेक्शन के लिए एप्लीकेशन दी थी। इस दौरान उनके फार्म में फि¨टग करने आए उक्त आरोपित ने बताया कि वह बिजली की फि¨टग के साथ-साथ पावरकॉम में ठेकेदारी करता है। उसने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन्हें कनेक्शन लेकर दे देगा। उसने कुल एस्टिमेट बनाकर उसे बताया कि उनका कुल खर्च 2.28 लाख रुपये होगा। पुलिस ने विक्रमजीत ¨सह की शिकायत के आधार पर जांच करने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दो किस्तों में दिए पैसे

विक्रमजीत ¨सह ने बताया कि उसने उसे दो किस्तों में पैसे दे दिए लेकिन उक्त आरोपित ने न तो उन्हें कनेक्शन लेकर दिया और न ही पैसे वापस किए। जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसने उसे चेक थमा दिया जो बाद में बाउंस हो गया। जिस पर विक्रमजीत ¨सह ने पुलिस को शिकायत दे दी।

chat bot
आपका साथी