सेहत विभाग के मुलाजिमों को किया सम्मानित

होशियारपुर जिला प्रशासन ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर होशियारपुर सिविल अस्पताल में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:09 AM (IST)
सेहत विभाग के मुलाजिमों को किया सम्मानित
सेहत विभाग के मुलाजिमों को किया सम्मानित

जेएनएन, होशियारपुर: जिला प्रशासन ने 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर होशियारपुर सिविल अस्पताल में कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। इस मौके एसडीएम डॉ. अमित महाजन ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई की पहली कतार में सेहत कामगार डटे हुए हैं। यह सम्मान के असली हकदार हैं। इस मौके सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने साथ जल्द लग जाती है। इसलिए हमें सरकार की हिदायतों मुताबिक फिजिकल डिस्टेंसिंग के निमयों का पालन करना होगा। इस मौके डॉ. जसविदर सिंह, सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, डॉ. सतपाल गोजरा, डॉ. शैलेष कुमार और सेहत विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी