गोपाल के सिर सजा रोटरी मिड टाऊन का ताज

रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन का इंस्टालेशन समागम किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:48 PM (IST)
गोपाल के सिर सजा रोटरी मिड टाऊन का ताज
गोपाल के सिर सजा रोटरी मिड टाऊन का ताज

जेएनएन, होशियारपुर : रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन का इंस्टालेशन समागम किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर रोटेरियन रोहित ओबराय, डिस्ट्रिक चेयरमैन सैनिटेशन आरआइ डिस्ट्रिक 3070 व गेस्ट ऑफ ऑनर जतिदर कौर कमिश्नर जीएसटी विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान प्रधान 2019-20 रोटेरियन रोहित चोपड़ा ने अपने वर्ष में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रोटेरियन रोहित ओबराय ने कॉलर बदल करके रोटेरियन गोपाल कृष्ण वासुदेवा को वर्ष 2020-2021 के लिए प्रधान मनोनीत किया। प्रधान गोपाल ने वर्ष 2020-21 की टीम की घोषणा की, जिसमें रोटेरियन प्रवीण पलियाल को सचिव, मनोज ओहरी कार्यपालक सचिव, सुरेश अरोड़ा उप-प्रधान, डीपी कथूरिया को कैशियर, संदीप शर्मा को सरजैंट-एट-आर्म, रोटेरियन सतीश गुप्ता को रोटरी फाउंडेशन चेयर नियुक्त किया गया।

क्लब के सचिव प्रवीण पलियाल ने कहा कि जल्द ही हम एक सिलाई स्कूल खोलने जा रहे हैं, जिसमें लड़कियों मुफ्त सिलाई व कढ़ाई सिखाई जाएगी। रोटरी कोर्निया ट्रांसप्लांट में भी क्लब अहम भूमिका अदा करेगा, जिसमें क्लब की तरफ से मुफ्त कोर्निया ट्रांसप्लांट व दवाईयां भी दी जाएगी। मुख्य मेहमान रोहित ओबराय ने कहा कि रोटरी ने पब्लिक टॉयलैटस व पीने के पानी के लिए काफी फंडज दिए हैं। जतिदर कौर कमिशनर ने कहा कि रोटरी के इस इंस्टालेशन समारोह में आकर उन्हें लगा कि रोटरी में भी डिफेंस की तरह अनुशासन में रहकर काम किया जाता है।

प्रोग्राम के अंत में सभी मेहमानों को क्लब की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोटेरियन मनोज ओहरी जोनल चेयरमैन व रोटेरियन सतीश गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुए। क्लब की तरफ से दो नए सदस्य लोक नाथ वर्मा व शजतिन्द्र शर्मा को शामिल किया। इस अवसर पर जगमीत सिंह सेठी, संजीव ओहरी, राकेश कपूर, राजेश गुप्ता (प्रोजैक्ट चेयरमैन), रोहित चोपड़ा, एएस अरनेजा सपरिवार शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी