27 को लुधियाना व 28 को बठिडा में लगाया जाएगा फ्री जर्मनी एजुकेशन फेयर

डब्ल्यूडी इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स फ्री जर्मनी एजुकेशन फेयर की शुरुआत करने जा रहा है। इस एजुकेशन फेयर का अगला सेमिनार 27 को लुधियाना के सराभा नगर फिरोजपुर रोड सूर्या कमर्शियल सेंटर में आयोजित करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 04:46 PM (IST)
27 को लुधियाना व 28 को बठिडा में लगाया जाएगा फ्री जर्मनी एजुकेशन फेयर
27 को लुधियाना व 28 को बठिडा में लगाया जाएगा फ्री जर्मनी एजुकेशन फेयर

जागरण टीम, होशियारपुर : डब्ल्यूडी इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स फ्री जर्मनी एजुकेशन फेयर की शुरुआत करने जा रहा है। इस एजुकेशन फेयर का अगला सेमिनार 27 को लुधियाना के सराभा नगर फिरोजपुर रोड सूर्या कमर्शियल सेंटर में आयोजित करवाया जा रहा है। इसी तरह 28 को यह फेयर बठिडा फतेह कांप्लेक्स नजदीक पंजाब नेशनल बैंक 100 फीट रोड में लगाया जाएगा। इमीग्रेशन के सीएमडी विलियम बेंटिक ने बताया कि इस सेमिनार में जर्मनी के स्टूडेंट वीजा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी और बिना आइलेट्स जर्मनी में पढ़ाई संबंधी विशेष आफर और जर्मनी में आसान तरीके से पीआर पाने के बारे में बताया जाएगा। इस सेमिनार में पहली बार जर्मनी के दस प्रमुख कालेजों के प्रतिनिधी हिस्सा लेने जा रहे है, जो बताएंगे कि जर्मनी में पढ़ाई के दौरान कैसे काम किया जा सकता है और पढ़ाई पूरी होने के बाद कैसे जर्मनी में परमिट हासिल हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने सभी इच्छुक विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि इस विशेष आयोजन का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। विशेष रूप से रिफ्यूस्ड हुए केस भी अप्लाई कर सकते है, उनके लिए भी बाहर जाने के विकल्प बताए जाएंगे। यह सेमिनार सुबह दस से शाम चार बजे तक चलेगा। स्टूडेंट्स अपने माता पिता को भी साथ लेकर आ सकते है। सेमिनार में एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगी। सेमिनार में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को उपहार भी वितरित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी सेमिनार में डब्ल्यूडी इमीग्रेशन के एडमिशन व स्टूडेंट्स वीजा एक्सपर्ट से भी मिल सकते है।

chat bot
आपका साथी