आग से पांच कनाल गन्ने की फसल जली

टांडा उड़मुड़ नजदीकी गांव कुराला में स्पार्किंग से आग लगने के कारण लगभग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 02:57 AM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 02:57 AM (IST)
आग से पांच कनाल गन्ने की फसल जली
आग से पांच कनाल गन्ने की फसल जली

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़

नजदीकी गांव कुराला में स्पार्किंग से आग लगने के कारण लगभग पांच कनाल गन्ने की फसल जल गई। इस बारे में प्रभावित किसान जरनैल ¨सह पुत्र बख्शीश ¨सह निवासी कुराला ने बताया कि बुधवार शाम उनके खेत में बिजली बोर्ड के लगे स्विच से हुई स्पार्किंग के कारण खेत में आग लग गई। मौके पर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। अगर आग पर काबू न पाया जाता, तो अन्य खेतों में भी फसल को नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि पहले भी स्पार्किंग से आग लगने से उनकी गन्ने की फसल प्रभावित हुई थी। इस बारे में पावरकॉम को सूचित भी किया गया था, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण दूसरी बार आग लगने से उनकी फसल को नुकसान हुआ है। प्रभावित किसान ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।

chat bot
आपका साथी