पति की पेंशन लेकर निकली बुजुर्ग महिला से छीने 84 हजार

दोपहर करीब तीन बजे फगवाड़ा चौक के पास बैंक से पति की पेंशन निकलवा कर निकली महिला से उसकी पर्स छीनकर बाइक सवार झपटमार फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 10:03 PM (IST)
पति की पेंशन लेकर निकली बुजुर्ग महिला से छीने 84 हजार
पति की पेंशन लेकर निकली बुजुर्ग महिला से छीने 84 हजार

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : दोपहर करीब तीन बजे फगवाड़ा चौक के पास बैंक से पति की पेंशन निकलवा कर निकली महिला से उसकी पर्स छीनकर बाइक सवार झपटमार फरार हो गए। महिला ने शोर तो मचाया लेकिन जब तक आरोपित फरार हो चुके थे। लूट की शिकार हुई महिला की पहचान अमर कौर पत्नी रिटायर्ड सूबेदार मथरा सिंह निवासी पुरहीरां के रूप में हुई है। महिला के अनुसार उसने पति की 54 हजार पेंशन निकलवाई थी और उसके पर्स में कुल 84 हजार रुपये थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना माडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकलवाने शुरू कर दिए हैं।

बुजुर्ग महिला अमर कौर ने बताया कि वह दोपहर को पीएनबी बैंक से अपने पति की पेंशन लेने आई थी। बैंक से उसने पैसे निकलवाए और फगवाड़ा चौक के तरफ कुछ खरीदारी करने के लिए चल पड़ी। बैंक से निकलते ही उसके साथ कुछ मोटरसाइकिल सवार निकले और इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उसका पर्स छीन लिया। पहले तो उसे कुछ समझ ही नहीं लगा वह घबरा गई थी। परंतु अपने आप को संभालते हुए जब उसने शोर मचाया तो आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस दौरान झपटमारों का पीछा भी किया लेकिन आरोपित फरार हो गए थे। अमर कौर ने बताया कि उसने पति की पेंशन 54 हजार रुपये निकलवाई थी और जबकि उसके पास पर्स में कुल 84 हजार रुपये थे। डीएसपी सिटी जगदीश अत्री व थाना माडल टाउन के प्रभारी इंस्पेक्टर करनैल सिंह पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस मामले में इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच चल रही है और आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी