डा. राज कुमार ने एससी स्कालरशिप के लिए कैप्टन का किया सम्मान

पानी के रक्षक के नाम से जाने जाते कैप्टन अमरिदर सिंह अब किसानी रक्षक के तौर पर भी किसानों द्वारा स्वीकार किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:04 AM (IST)
डा. राज कुमार ने एससी स्कालरशिप के लिए कैप्टन का किया सम्मान
डा. राज कुमार ने एससी स्कालरशिप के लिए कैप्टन का किया सम्मान

जेएनएन, होशियारपुर : पानी के रक्षक के नाम से जाने जाते कैप्टन अमरिदर सिंह अब किसानी रक्षक के तौर पर भी किसानों द्वारा स्वीकार किए गए हैं। मुख्यमंत्री हर गरीब, किसानों व दलित के हकों के लिए खड़े होने वाले व सही के साथ के लिए अपने पद तक को भी बलिदान करने वाली सोच के मालिक हैं। यह बातें विधायक डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने कहीं। डा. राज कुमार ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के एससी डिपार्टमेंट के चेयरमैन के तौर पर अपने साथी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के साथ एक खास मुलाकात की और प्रदेश की अपनी डा. बीआर अंबेदकर एससी पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप शुरू करने की घोषणा के लिए उनका धन्यवाद किया। इस फैसले के लिए उनका सम्मान करते हुए बाबा साहिब डा. बीआर अंबेडकर का चित्र यादगारी चिन्ह के तौर पर भेंट किया। यह उन अनुसूचित विद्यार्थियों की तरफ से शुक्रिया करने का एक प्रयास था, जो अब दोबारा उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक बेहतर जिदगी के सपने को साकार कर सकते हैं। इस मौके पर डा. राज कुमार ने कहा कि ऐसे फैसलों का असर सदियों तक रहेगा और पंजाब व पंजाबियों के हितों की रक्षा के रूप में कैप्टन अमरिदर का नाम पंजाब के राजनीतिक इतिहास में दर्ज रहेगा।

chat bot
आपका साथी