दशहरा मेले की तैयारियों पर चर्चा, लोक निर्माण विभाग के सर्टिफाई करने के बाद ही चलाएं झूले

होशियारपुर के प्रसिद्ध दशहरे में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 12:04 AM (IST)
दशहरा मेले की तैयारियों पर चर्चा, लोक निर्माण विभाग के सर्टिफाई करने के बाद ही चलाएं झूले
दशहरा मेले की तैयारियों पर चर्चा, लोक निर्माण विभाग के सर्टिफाई करने के बाद ही चलाएं झूले

जेएनएन, होशियारपुर : होशियारपुर के प्रसिद्ध दशहरे में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस लिए प्रशासनिक स्तर पर लोगों की सुरक्षा से जुड़ी हर छोटी बात पर ध्यान दिया जा रहा है। ताकि जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। यह विचार डीसी ईशा कालिया ने आज श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ एसएसपी गौरव गर्ग, श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष व मेयर शिव सूद, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. कुलदीप नंदा भी उपस्थित थे।

डीसी ने इस दौरान दशहरे के मेले को पालीथिन मुक्त बनाने के लिए श्री राम लीला कमेटी व जनता को अपील की। इस शुभ मौके पर एकजुटता के साथ प्रयास किया जाए ताकि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा हो सके। उन्होंने सिविल व पुलिस अधिकारियों को मेले की पुख्ता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्हें सफाई व्यवस्था, पीने के पानी, एंबुलेंस व अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा। दशहरा ग्राउंड में लगे झूले तब-तक नहीं चलेंगे जब तक लोक निर्माण विभाग उन झूलों को सर्टिफाई नहीं कर देता। उन्होंने नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान लगने वाली अस्थायी दुकाने सड़क के पीछे हों ताकि ट्रैफिक की समस्या न उत्पन्न हो। इस मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह, एसपी परमिदर सिंह, एसडीएम अमित सरीन, कमिश्नर नगर निगम बलवीर राज सिंह व अन्य अधिकारियों के अलावा श्री राम लीला कमेटी से गोपी चंद कपूर, एडवोकेट आरपी धीर, डॉ. बिदुसार शुक्ला, रणजीत राणा, विनोद परमार, सुमेश सोनी, हरीश आनंद, शिव कुमार व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

पार्किंग संबंधी अधिकारियों को दिए निर्देश

एसएसपी गौरव गर्ग ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स की डयूटी लगा दी गई है। वहीं उनकी सुविधा के लिए ट्रैफिक कंट्रोल व पार्किंग संबंधी भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान श्री राम लीला कमेटी के पदाधिकारियों ने इस मेले को और अधिक व्यवस्थित बनाने के सुझाव देते हुए बताया कि मेले के दौरान कमेटी की ओर से अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी