देर रात होटल मालिक समेत 19 पर हत्या की कोशिश का केस

वीरवार रात होटल रॉयल प्लाजा से पार्टी से निकल रहे पुलिस ट्रर्ेंनग सेंटर फिल्लौर के कमाडेंट नरेश डोगरा व नायब तहसीलदार मंजीत सिंह पर हुए हमले में पुलिस ने देर रात होटल मालिक समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला विश्वनाथ बंटी, नबाव हुसैन, अजय राणा उर्फ गाधी, मनू पहलवान, वरुण, बब्बू पहलवान, संदीप और 10 -12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 11:35 PM (IST)
देर रात होटल मालिक समेत 19 पर हत्या की कोशिश का केस
देर रात होटल मालिक समेत 19 पर हत्या की कोशिश का केस

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : वीरवार रात होटल रॉयल प्लाजा से पार्टी से निकल रहे पुलिस ट्रर्ेंनग सेंटर फिल्लौर के कमाडेंट नरेश डोगरा व नायब तहसीलदार मंजीत सिंह पर हुए हमले में पुलिस ने देर रात होटल मालिक समेत 18 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला विश्वनाथ बंटी, नबाव हुसैन, अजय राणा उर्फ गाधी, मनू पहलवान, वरुण, बब्बू पहलवान, संदीप और 10 -12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह मामला कमाडेंट नरेश डोगरा की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 307 समेत 12 गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।

वहीं इस मामले में नया मोड़ आया गया है, क्योंकि जिस होटल मालिक विश्वनाथ बंटी द्वारा हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है, उसके भी दो लड़के जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हैं। मालूम पड़ा है कि दोनों लड़कों को गोली लगी है। वहीं नायब तहसीलदार को जिले के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहा उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले की गंभीरता को लेते हुए एसएसपी जे. इलनचेलियन शुक्त्रवार सुबह खुद होटल पहुंचे और तमाम पहलुओं से जाच की। हालाकि थाना सदर के प्रभारी केवल सिंह ने कहा कि अभी तक की गई जाच में यह बात सामने आई है कि झगड़े के दौरान होटल में गोली नहीं चली है।

कमाडेंट नरेश डोगरा ने शिकायत में बताया था कि नायब तहसीलदार के बेटे का कनाडा का वीजा था। इसी खुशी में नायब तहसीलदार मंजीत सिंह ने होटल रायल प्लाजा में पार्टी रखी थी। रात साढ़े नौ बजे के करीब वह सभी निकल रहे थे, होटल परिसर में ही विश्वनाथ बंटी ने अपने साथियों के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में वह, नायब तहसीलदार मंजीत सिंह, होटल का पाटर्नर विवेक कौशल विक्का और उनका गनमैन जख्मी हो गए थे। सभी के सिर और मुंह पर चोटें आई थीं। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई गई थी। दखलअंदाजी कर रहे थे कमाडेंट डोगरा: बंटी

होटल मालिक विश्वनाथ बंटी ने कहा कि होटल को लेकर उनका पाटर्नरों के साथ विवाद चल रहा है। दूसरे पार्टनर को साथ लेकर कमाडेंट नरेश डोगरा होटल में आकर दखलअंदाजी कर रहे थे। वीरवार रात को उन्होंने हमला नहीं किया था, बल्कि नरेश डोगरा ने अपने साथियों के साथ उन पर हमला बोला था। बंटी गुट के दो लड़के जालंधर में दाखिल

होटल मालिक विश्वनाथ बंटी ने कहा है कि उनके दो लड़के जालंधर में दाखिल हैं। दोनों लड़कों को गोली लगने की वजह से वहा पर दाखिल कराया गया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से दोनों लड़कों के दाखिल होने की सूचना दी गई है। मामला किया दर्ज: एसएसपी

एसएसपी जे. इलनचेलियन ने कहा कि एक पक्ष के बयान के आधार दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष ने सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया है। दूसरा पक्ष जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल है। वह मामले को स्वयं देख रहे हैं। डीएसपी सिटी अनिल कोहली मामले की जाच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी