हिदुओं को जोड़ने में प्रभु श्री राम ने निभाई थी अहम भूमिका

हाजीपुर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के बाद देश में राम नाम की लहर ने सुनामी इख्तियार कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:09 AM (IST)
हिदुओं को जोड़ने में प्रभु श्री राम ने निभाई थी अहम भूमिका
हिदुओं को जोड़ने में प्रभु श्री राम ने निभाई थी अहम भूमिका

संवाद सहयोगी, हाजीपुर: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्री राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के बाद देश में राम नाम की लहर ने सुनामी इख्तियार कर ली है। इसी कड़ी में हाजीपुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य सुनील दत्त सहगल और रोहित स्वराज की टीम ने हाजीपुर के सबसे प्राचीनतम मंदिर में पूजा अर्चना की। दीप जलाकर हिदू समाज को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले भगवान श्री राम के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोतम राम ने सब वर्ग के लोगों को जोड़कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया था। प्रभु राम के मंदिर निर्माण के इस शुभ अवसर पर हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम जाति, भाषा व प्रांत को जड़ मूल से भुलाकर समाज में समरसता का संचार करें। इस अवसर पर सुनील दत्त सहगल, पम्मा जवाहर, रोहित स्वराज, दीपू जवाहर, साहिल शर्मा व रवि तिवारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी