दो पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद राजीनामा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रविवार देर रात शहर के भगत नगर एरिया में लड़ाई के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:11 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:11 AM (IST)
दो पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद राजीनामा
दो पक्षों में हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद राजीनामा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : रविवार देर रात शहर के भगत नगर एरिया में लड़ाई के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। एक पक्ष ने तलवारें मारी, ईंटें बरसाई और दूसरे पक्ष में हवाई फायर करके अपनी जान बचाई। इस दौरान कार भी टूट गई। एक युवक जख्मी हो गया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया। रात 10.30 बजे के करीब भगत नगर के किसी बात को लेकर युवकों में झगड़ा हो गया। हुआ यूं कि मोहित नाम का शख्स अपनी गाड़ी से अपने दोस्तों के साथ वहां से निकल रहा था। बतौर मोहित वहां पर वह पेशाब करने के लिए रुके तो वहां पर मोहल्ले के कुछ लड़कों ने रोका। इसी बीच उनकी कहा सुनी हो गई। उन पर ईंटे मारनी शुरू कर दी। बचाव में उसे हवाई फायर करना पड़ा। मोहित अपनी गाड़ी और दोस्तों को लेकर सीधा थाने पहुंच गया और अपना तर्क रखा कि मोहल्ले वालों ने हमला किया और जिसकी वजह से उन्हें अपने बचाव के लिए फाय¨रग करनी पड़ी। हालांकि वहां पर मौजूद दोनों पक्षों को यही नहीं पता था कि आखिर लड़ाई कैसे शुरूहुई।

रात को गहमागमी, दिन में राजीनामा

कुछ लोग दोनों पक्षों के जानकार थे। मामले को न बढ़ाने की नसीहत देते हुए राजीनामें की सलाह दी हालांकि नुकसान ज्यादा मोहित का हुआ था और मोहित का एक दोस्त भी जख्मीं हुआ और बाद में दोनों गुटों ने आपस में राजीनामा करवा कर सुलह करवा दी।

chat bot
आपका साथी